scorecardresearch
 

'शादी का राज जाहिर करने से मोदी को नुकसान नहीं: न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को चुनावी हलफनामे में खुद को शादीशुदा बताया है. इसके बाद से ही मोदी के विरोधी खेमे को जुबानी वार के लिए नया हथियार मिल गया है, लेकिन अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का मानना है कि इससे मोदी की छवि का कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को चुनावी हलफनामे में खुद को शादीशुदा बताया है. इसके बाद से ही मोदी के विरोधी खेमे को जुबानी वार के लिए नया हथियार मिल गया है, लेकिन अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स का मानना है कि इससे मोदी की छवि का कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

अखबार का कहना है कि सार्वजनिक जीवन के लिए परिवार का त्याग करने की परम्‍परा भारत में काफी पुरानी है और इस तरह मोदी का शादीशुदा जीवन की सच्चाई का खुलासा करने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अखबार ने 'वाइफ ऑफ सोर्टस्' शीर्षक से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'कांग्रेस के नेताओं ने हालांकि मोदी को सार्वजनिक जीवन में धोखा देने का आरोप लगाया है, फिर भी यह साफ नहीं है कि निर्वाह नहीं हुई शादी से मोदी को नुकसान होगा.'

अखबार ने आगे लिखा है, 'सार्वजनिक जीवन के लिए परिवार का त्याग करना भारत में परंपरा रही है. मोहनदास करमचंद गांधी विवाहित थे, लेकिन उन्होंने ब्रह्मचर्य पर जोर दिया था.' अखबार ने यह भी उल्लेख किया है कि अपने पूर्व के चार नामांकन में मोदी ने 'अपनी शादी के बारे में जानकारी का कॉलम खाली छोड़ दिया था' लेकिन इस सवाल ने तब जोर पकड़ लिया जब वे प्रधानमंत्री पद की होड़ में शामिल हो गए. टाइम्स ने कहा, 'मोदी के खुलासे से पहले यह माना जा रहा था कि भारत में इस साल का आम चुनाव दो कुंवारों के बीच होने जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement