scorecardresearch
 

चंदे के चेक दिखाकर 'आवाम' ने AAP पर किया फिर हमला

दिल्ली चुनाव में वोटिंग से चंद दिन पहले सामने आए एनजीओ संगठन ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी है. 'आप' पर हमला करते हुए एनजीओ आवाम ने कहा कि चंदे से आया हर पैसा सही नहीं होता. आम आदमी पार्टी को हवाला के जरिए पैसे मिल रहे हैं.

Advertisement
X
NGO aavam
NGO aavam

दिल्ली चुनाव में वोटिंग से चंद दिन पहले सामने आए एनजीओ संगठन ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी है. 'आप' पर हमला करते हुए एनजीओ आवाम ने कहा कि चंदे से आया हर पैसा सही नहीं होता. आम आदमी पार्टी को हवाला के जरिए पैसे मिल रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार दोपहर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवाम के प्रतिनिधियों ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे के चेक भी दिखाए. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने कैश देकर कंपनी से चेक लिया और 50-50 लाख रुपये के चेक बनवाए. एनजीओ का आरोप है कि आम आदमी पार्टी काले धन को सफेद कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी आवाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी पर फर्जी चंदे को लेकर तीखे आरोप लगाए थे.

Advertisement
Advertisement