महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा कद रखने वाले नितिन गडकरी ने पार्टी की ओर मिले मुख्यमंत्री पद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में नितिन गडकरी को मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन मोदी सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसे अस्वीकार कर दिया.
गौरतलब है कि नितिन गडकरी विधानसभा चुनाव से पहले ही महाराष्ट्र की राजनीति में लौटने से इनकार करते रहे हैं.
उधर, बीजेपी सूत्रों के मुताबिक संसदीय दल की बैठक में हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए नेता चुनने पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्र से नेता नहीं भेजने का फैसला हुआ है. विधानसभा चुनाव में जीतकर आए विधायकों में से ही हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री चुना जाएगा. हरियाणा में बीजेपी पहली बार सत्ता के करीब पहुंची और उसे मुख्यमंत्री पद के लिए नेता का चुनाव करना है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री के लिए बीजेपी की ओर जो नाम चर्चा में है. उनमें आरएसएस के करीबी मनोहर लाल खट्टर, मोदी सरकार में सड़क परिवहन राज्य मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर, संघ के करीबी मनोहर लाल खट्टर, महेंद्र गढ़ से चुनाव लड़ने वाले रामबिलास शर्मा, कांग्रेस से आए चौधरी वीरेंद्र सिंह और राव इंद्रजीत सिंह हैं.