scorecardresearch
 

302 जिले सूखाग्रस्त, PM विदेश दौरों में मग्न: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि देश में 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि देश में 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरा कर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. नीतीश ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'देश के 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और मोदी जी लगातार बड़े-बड़े दावे करने तथा विदेश यात्रा में व्यस्त हैं.'

नीतीश कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में कृषि मंत्री कहां हैं? इससे पहले मुख्यमंत्री ने आरक्षण के मामले को लेकर मोदी पर हमला बोला.

आरक्षण के मुद्दे पर नीतीश ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में मोदी जी की रैली में आरक्षण के मुद्दे पर मोहन भागवत के बयान पर चुप्पी लोगों के इस संदेह को बल देती है कि उनकी सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दबाव में आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार कर रही है.'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बांका में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement