प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली से ऐन पहले बिहार के मुख्यमंत्री और महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने उन्हें ललकारा है. नीतीश ने एक के बाद एक छह ट्वीट कर कहा है कि मोदीजी खोखली बातें करना, छाती ठोकना और रोजाना नए-नए वादे करना बंद कीजिए. नैतिक साहस दिखाइये और स्वीकार कीजिए कि आप अपने पुराने वादे कर पाने में असमर्थ हैं.
Modiji, stop the rhetorics, chest thumping & everyday new promises. Show moral courage.Accept insufficiencies in delivering on old promises
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
नीतीश ने कहा, नैतिक साहस दिखाइये और DNA पर सवाल उठाने वाले और बिहार के लोगों को बीमारू और दुर्भाग्यशाली बताने वाले अपने अपमानजक शब्द वापस लीजिए.
Show moral courage. Take back your derogatory words on questioning the DNA and calling the state Bimaru & people दुर्भाग्यशाली
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
विशेष राज्य का दर्जा दो
नीतीश ने ट्वीट किया, नैतिक साहस दिखाइये और विशेष राज्य का दर्जा देने का अपना वादा पूरा कीजिए. लोगों को तथाकथित विशेष पैकेज पर भरमाइये नहीं, जिसमें 86 फीसदी पुरानी योजनाओं की रिपैकेजिंग की गई है.
Show moral courage.Deliver your promise of Special Status to Bihar.Don’t mislead with so-called package where 86% is repackaged old schemes
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
किसी अपराधी को टिकट मत देना
नीतीश ने कहा, 2014 में किया अपना वादा पूरा करने का नैतिक साहस दिखाइगा. आपने राजनीति को अपराधमुक्त करने और किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देने का वादा किया था. अब वादे मत कीजिए, लोगों से किए वादे पूरे करने का एक्शन प्लान दीजिए.