scorecardresearch
 

नीतीश ने मोदी को ललकारा- वापस लो DNA वाले शब्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली से ऐन पहले बिहार के मुख्यमंत्री और महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने उन्हें ललकारा है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली से ऐन पहले बिहार के मुख्यमंत्री और महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने उन्हें ललकारा है. नीतीश ने एक के बाद एक छह ट्वीट कर कहा है कि मोदीजी खोखली बातें करना, छाती ठोकना और रोजाना नए-नए वादे करना बंद कीजिए. नैतिक साहस दिखाइये और स्वीकार कीजिए कि आप अपने पुराने वादे कर पाने में असमर्थ हैं.

Advertisement

नीतीश ने कहा, नैतिक साहस दिखाइये और DNA पर सवाल उठाने वाले और बिहार के लोगों को बीमारू और दुर्भाग्यशाली बताने वाले अपने अपमानजक शब्द वापस लीजिए.

विशेष राज्य का दर्जा दो
नीतीश ने ट्वीट किया, नैतिक साहस दिखाइये और विशेष राज्य का दर्जा देने का अपना वादा पूरा कीजिए. लोगों को तथाकथित विशेष पैकेज पर भरमाइये नहीं, जिसमें 86 फीसदी पुरानी योजनाओं की रिपैकेजिंग की गई है.

किसी अपराधी को टिकट मत देना
नीतीश ने कहा, 2014 में किया अपना वादा पूरा करने का नैतिक साहस दिखाइगा. आपने राजनीति को अपराधमुक्त करने और किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देने का वादा किया था. अब वादे मत कीजिए, लोगों से किए वादे पूरे करने का एक्शन प्लान दीजिए.

Advertisement
Advertisement