scorecardresearch
 

नीतीश गद्दी से उतर चुके हैं, केवल औपचारिक घोषणा बाकी: लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने घोर विरोधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बुधवार को दावा किया कि वे गद्दी से उतर चुके हैं और चुनाव बाद इसकी केवल औपचारिक घोषणा बाकी है.

Advertisement
X

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने घोर विरोधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बुधवार को दावा किया कि वे गद्दी से उतर चुके हैं और चुनाव बाद इसकी केवल औपचारिक घोषणा बाकी है. सीतामढी के पूर्व कांग्रेसी सांसद राम श्रेष्ठ सिंह और जदयू के औरंगाबाद जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह के राजद में शामिल होने पर स्वागत करते हुए लालू ने नीतीश कुमार के बारे में यह दावा किया.

Advertisement

बिहार की राजग सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए लालू ने नीतीश पर अपने पुराने सहयोगियों प्रभुनाथ सिंह और ललन सिंह सहित प्रदेश के सर्वण और अकलियत सहित समाज के अन्य वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. लालू ने कहा कि जब वे केंद्र में पिछली संप्रग सरकार में शामिल थे तो बिहार के विकास के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कई योजनाएं इस प्रदेश के लिए आवंटित करवाई पर प्रदेश सरकार उसको ठीक ढंग से लागू नहीं कर सकी.

राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में न तो बिहार में एक भी मेडिकल एवं इंजिनीयरिंग कालेज खुला और न ही अबतक अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खुल पायी है. प्रदेश सरकार पर उद्योग की स्थापना के लिए निवेश को प्रोत्साहित करने या एक भी मेगावाट बिजली का उत्पादन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि राज्य की एक भी चीनी मिल को वर्तमान सरकार चालू नहीं कर पायी.{mospagebreak}राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार की नीतीश सरकार पर विज्ञापनों के सहारे सत्ता में बने रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं में 32 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. लालू ने इन चुनावों में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की अकलियत, पिछड़ी और सवर्ण सहित सभी जातियों ने प्रदेश की वर्तमान सरकार को आसन्न चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू एवं भाजपा में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और उनकी लंका में आग लग चुकी है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोसी प्रक्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आज अपने पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर पटना लौटे लालू ने कहा कि वे कल भी छह विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

Advertisement
Advertisement