बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह स्वयं चुनाव लड़ने के बजाय उनकी कोशिश होगी कि राजग बिहार में फिर से सत्ता में वापस आये.
पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे नीतीश ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है. वह तो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुरू किए गए विकास कार्य को पूरा करने के लिए उनकी कोशिश होगी कि राजग प्रदेश में फिर से सत्ता में वापस आए और इसके लिए वह आगामी विधानसभा चुनाव में राजग की जीत सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
नालंदा से सांसद रहे नीतीश ने नवंबर 2005 में राजग के प्रदेश में सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देकर बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की थी.