scorecardresearch
 

नीतीश स्वयं चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह स्वयं चुनाव लड़ने के बजाय उनकी कोशिश होगी कि राजग बिहार में फिर से सत्ता में वापस आये.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह स्वयं चुनाव लड़ने के बजाय उनकी कोशिश होगी कि राजग बिहार में फिर से सत्ता में वापस आये.

Advertisement

पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे नीतीश ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने की क्या जरूरत है. वह तो बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुरू किए गए विकास कार्य को पूरा करने के लिए उनकी कोशिश होगी कि राजग प्रदेश में फिर से सत्ता में वापस आए और इसके लिए वह आगामी विधानसभा चुनाव में राजग की जीत सुनिश्चित करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.

नालंदा से सांसद रहे नीतीश ने नवंबर 2005 में राजग के प्रदेश में सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देकर बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की थी.

Advertisement
Advertisement