scorecardresearch
 

नीतीश ने बिहार को केंद्र से मिली राशि को लेकर कांग्रेस पर किया पलटवार

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा केंद्र से मिलने वाली राशि का राज्य द्वारा समुचित उपयोग नहीं किए जाने के बयान पर बुधवार को पलटवार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल ‘झूठे ढोल पीट रहे हैं.’

Advertisement
X

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा केंद्र से मिलने वाली राशि का राज्य द्वारा समुचित उपयोग नहीं किए जाने के बयान पर बुधवार को पलटवार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल ‘झूठे ढोल पीट रहे हैं.’

Advertisement

पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से नीतीश ने कहा, ‘न केवल सोनिया और युवराज (राहुल गांधी) बल्कि उनकी पार्टी के केंद्र मंत्रीगण बिहार को केंद्र द्वारा अधिक राशि दिए जाने का झूठा ढोल पीट रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इस तरह के दावों को लेकर वे पूर्व भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर उनसे यह जानना चाहते हैं कि बिहार को अन्य राज्यों की तुलना में केंद्र द्वारा कितनी अतिरिक्त राशि दी गयी.

नीतीश ने केंद्र से बिहार को कोई अतिरिक्त आर्थिक सहायता नहीं दिए जाने का दावा करते हुए कहा कि योजना आयोग की अनुशंसा के अनुसार ही अन्य राज्यों की तरह बिहार को केंद्रीय करों में मिलने वाला हिस्सा और अन्य निर्धारित राशियां दी गयी. {mospagebreak}

वर्ष 2008 के दौरान कोसी क्षेत्र में आयी प्रलयंकारी बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा, ‘उस समय केंद्र द्वारा दी गयी एक हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गयी. उसे उनके बिहार के सहायता के तौर पर नहीं माना जाएगा क्योंकि ऐसा करके केंद्र ने प्रदेश पर कोई विशेष कृपा नहीं की.’ नीतीश ने आरोप लगाया कि केंद्र की पिछली वाजपेयी सरकार की तुलना में केंद्र की वर्तमान संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्यों को 23 प्रतिशत कम आवंटन मिल रहा है.

Advertisement

केंद्र की संप्रग सरकार द्वारा वाजपेयी शासनकाल की तुलना में बिहार को अधिक राशि दिए जाने के दावे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे औचित्यहीन बताते हुए कहा कि करों की वसूली से सकल घरेलु उत्पाद में लगातार वृद्धि से बजटीय सहायता की राशि में भी वृद्धि हुई है. नीतीश ने केंद्र पर बिहार को उसका वाजिब हक नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय बजट का एक बड़ा हिस्सा केंद्र अपनी योजनाओं के लिए ले लेता है, वरना केंद्रीय राशि में राज्यों को और अधिक हिस्सा मिलता. {mospagebreak}

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा केंद्र की योजनाओं में कमी किए जाने की अनुशंसा किए जाने के बावजूद संप्रग सरकार द्वारा इसमें कमी किए जाने के बजाय साल दर साल उसमें वृद्धि की जा रही है. बिहार में अब तक जो भी विकास कार्य हुए हैं वे केंद्र की राशि से हुए हैं कांग्रेस के दावे के बारे में नीतीश ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इतनी उदारता तो दिखायी कि उन्होंने यह स्वीकार किया कि बिहार में विकास हुआ है.

नीतीश ने दावा किया कि प्रदेश की राजग सरकार ने जो विकास का मंत्र दिया था उसे स्वीकारने को न केवल कांग्रेस मजबूर हुई बल्कि ‘मिस्टर टर्नएराउंड’ (लालू प्रसाद) ने भी अब लोगों को यह आश्वासन देना शुरू कर दिया है कि अगर वह सत्ता में वापस आए तो प्रदेश के विकास पर ध्यान देंगे.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बिहार से लोगों के पलायन संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन किया गया है, जिसका परिणाम है कि अब प्रदेश से लोगों के पलायन में काफी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि इसका सबूत पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का वह बयान है जिसमें उन्होंने अपने प्रदेश के किसानों से खेतिहर मजदूरों (बिहार से वहां जाकर मजदूरी करने वाले) के अभाव में अब मशीन आधारित कृषि प्रणाली अपनाने का सुझाव दिया है.

Advertisement
Advertisement