बिहार बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की बदजुबानी एक बार फिर सामने आई हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नपुंसक और आतंकवादियों से प्यार करने वाला बताया.
दरअसल, अपनी सिक्योरिटी हटाए जाने से नाराज गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, 'नीतीश कुमार मेरी सिक्योरिटी हटाने में जल्दबाजी दिखाते हैं लेकिन पटना और बोध गया ब्लास्ट के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने में नपुंसक रहे. नीतीश कुमार आंतकियों से प्यार करते हैं.'
Nitish was quick in removing my security but impotent in cracking down on terrorist of Patna and Bodh Gaya blast ,he loves terrorist
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) May 3, 2014
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह पहले से ही नीतीश कुमार के घोर विरोधियों में से रहे हैं. नीतीश सरकार के मंत्री रहने के बावजूद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री का कई बार सार्वजनिक तौर पर विरोध किया था. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद तो नीतीश के खिलाफ उनकी बयानबाजी और भी तीखी हो गई है.
हाल ही में गिरिराज सिंह एक और विवादित बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने मोदी के विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा था. इस भड़काऊ भाषण पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उन पर बिहार और झारखंड में चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.