बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवाद को कथित रूप से ‘सांप्रदायिकता के चश्मे’ से देखने को लेकर गुजरात के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की.
कुमार ने गया (आरक्षित) लोकसभा सीट के जदयू प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘केवल मोदी जैसा व्यक्ति ही बोधगया के आतंकवादी हमले के बारे में वैसी बात कह सकता है जो उन्होंने कहा है क्योंकि उन्हें ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिकता के चश्मे से देखने की आदत जो है.’
उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए सभी आतंकवादी घटनाएं अल्पसंख्यकों की करतूत है क्योंकि उनकी आंखों को अल्पसंख्यक सबसे अधिक चुभते हैं,’ मोदी ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर वोटबैंक की राजनीति के चलते बोधगया बम धमाके रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था.