बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब दार्शनिक होते जा रहे हैं और यह बात उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई पंक्तियों से पता लगती है. रविवार को जब उनका हेलीकॉप्टर तूफानी मौसम में फंस गया तो उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा- उस समय मैं सभी तरह की चिंताओं से मुक्त हो गया. मैं सिर्फ अपनी जिंदगी के बारे में सोच रहा था. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.
ना राम का हुआ, ना रहमान का हुआ
कुछ कबीर सी फितरत थी, हर इंसान का हुआ.
नीतीश कुमार ने ये पंक्तियां अपने फेसबुक वॉल पर क्या लिखीं कि आलोचक-समालोचक सभी मैदान में आ गए. आलोचकों का कहना है कि दरअसल यह फसाना उनकी राजनीतिक स्थिति का उल्लेख करता है. बिहार की बहुसंख्यक हिन्दू जनता मोदी के समर्थन में खड़ी है जबकि मुसलमान उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद यादव के साथ. पिछले साल जब नीतीश कुमार ने मोदी के नाम पर बीजेपी से नाता तोड़ा तो उन्हें लगा कि तमाम मुसलमान उनके साथ आ जाएंगे. दूसरी ओर हिन्दू उनका साथ देंगे क्योंकि उन्होंने बिहार को 15 सालों के नर्क से निकाला है.
लेकिन नीतीश कुमार का गणित ठीक नहीं बैठा. मोदी की 'बलि' देने के बाद और भागलपुर के भीषण दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने के बावजूद मुसलमानों ने उनकी तरफ नहीं देखा. इसका ही उदाहरण था कि किशनगंज से उनकी पार्टी के उम्मीदवार कांग्रेस के समर्थन में मैदान छोड़ गए. यह सीट मुस्लिम बहुल है. इसके अलावा उनके कुछ अन्य मुस्लिम उम्मीदवारों पर मैदान छोड़ देने के लिए भारी दबाव पड़ा.
उधर सवर्ण जातियां उनके खिलाफ हो गईं क्योंकि उन्होंने गठबंधन तोड़ा. नए जातिवादी समीकरण बनाने के उनके प्रयास को भी काफी धक्का लगा. उनकी पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी-एलजेपी गठबंधन और लालू-कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों के सामने कमज़ोर दिखे.
अब नीतीश यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन उस दोहे से उनकी मानसिकता का पता चलता है जो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है. उन्होंने यह भी लिखा कि उस तूफान में मैं जनता की सेवा करते-करते शहीद हो जाता.
उन्होंने फेसबुक पर और कई कमेंट पोस्ट किए हैं. उन्होंने कांग्रेस और लालू पर इस बात के लिए हमला भी किया है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए मुसलमानों के मन में मोदी के प्रति भय पैदा किया. उन्होंने लालू के बारे में यह भी लिखा कि उन्हें पांच साल की सजा हो चुकी है और वह कभी भी जेल जा सकते हैं. जब वह जेल चले जाएंगे तो उनकी पार्टी के टुकड़े हो जाएंगे.