बिहार में बनते-बिगड़ते चुनावी गणित के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी है. बुधवार को रोहतास के दिनारा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बहस के लिए तैयार हैं, लेकिन लगता है पीएम ऐसा नहीं करना चाहते.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा , 'मैंने कभी बिहार को विकसित नहीं कहा. मैं विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से कभी भी और कहीं भी बहस के लिए तैयार हूं. यह शर्मनाक है कि वह उस गुजरात के विकास की बात करते हैं, जहां लोग कुपोषित हैं.'
एनडीए की ओर से सीएम प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने को मुद्दा बनाते हुए नीतीश ने कहा, 'आखिर प्रधानमंत्री और अमित शाह बिहार में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीवार की घोषणा क्यों नहीं कर रहे हैं. सुनने में आया है कि दिनारा से बीजेपी के उम्मीदवार ही सीएम पद के दावेदार होंगे. अगर ऐसा है तो राजेंद्र सिंह को सीमए पद का उम्मीदवार क्यों घोषित नहीं किया जा रहा.'
'पीएम के नेतृत्व में होंगे पंचायत चुनाव'
बीजेपी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में प्रधानमंत्री ही चुनाव लड़ रहे हैं. नीतीश ने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे? मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी बिहार में अगला पंचायत चुनाव भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लड़ेगी.'
नीतीश ने कहा कि महागठबंधन में जहां एक ओर एकता है और सब कुछ तय है, वहीं एनडीए में कुछ भी तय नहीं है.