बिहार चुनाव मेंं सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने एनडीए के पास CM कैंडिडेट न होने की बात अपने ही अंदाज में उछाली. बुधवार को जमुई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमारे गठबंधन में तो दूल्हा नीतीश कुमार हैं लेकिन बीजेपी वालों के पास कोई दूल्हा ही नहीं है.'
लालू ने जमुई में दिए भाषण में कहा, 'कुर्मी का बेटा और यादव का बेटा एक हो गया है तो लोग जंगलराज कह रहे हैं. यह जंगलराज नहीं मंडलराज 2 है. लालू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पिछड़ों और दलितों को एकजुट हो जाना चाहिए. भाषण में नीतीश का जिक्र करते हुए लालू ने कहा, 'हमारे गठबंधन में दूल्हा तो नीतीश कुमार हैं, लेकिन बीजेपी वालों के पास कोई दूल्हा ही नहीं है. गुजरात और मध्य प्रदेश से बीजेपी के लोग बिहार आ रहे हैं. ये लोग हर गांव में चोरी-छिपे बैठे हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. काला धन के नाम पर बीजेपी ने देश को धोखा दिया है. बीजेपी तो राक्षसी सेना है.'
गौरतलब है कि बीजेपी ने बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसी का नाम आगे नहीं किया है. पार्टी का कहना है कि जीत के बाद ही मुख्यमंत्री का नाम तय होगा. लालू ने CM कैंडिडेट न होने पर बीजेपी पर तंज कसा. लालू ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जिक्र करते हुए कहा, लालू ने कहा, 'मोहन भागवत और बीजेपी वाले आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. हमारे रहते यह कभी नहीं हो सकता. यह 1990 का बिहार नहीं है.'