बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर रैली के ठीक बाद उनपर जुबानी प्रहार किया है. नीतीश ने एक बार फिर केंद्र पर योजनाओं की री-पैकेजिंग का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने विकसित बिहार के लिए सात सूत्रीय एजेंडा भी पेश किया और प्रधानमंत्री से 'रिलैक्स' रहने को कहा है.
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा कि 14वीं वित्त आयोग की सिफारिश पीएम का एहसान नहीं, बल्कि संघीय प्रावधान है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने 87 फीसदी पुरानी चीजों की री-पैकेजिंग की है. जिस दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की चर्चा वह अपनी रैली में कर रहे हैं, उसमें भी 40 फीसदी योगदान राज्य सरकार का है.'
सत्ता में लौटे तो ये होगा एजेंडा
नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्ता में लौटने पर विकास का खाका भी सबके सामने रखा. 'विकास के सात सूत्र' के जरिए उन्होंने प्रदेश की आर्थिकी में सुधार, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को अधिकार, बिजली, पानी और सड़क समेत कई बड़े मुद्दों को अपने एजेंडे में शामि किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित बिहार ही उनका लक्ष्य है. अपने अब तक के कामकाज का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा, 'राज्य में युवाओं के लिए अवसर बढ़ें हैं. प्रतिवर्ष कई हजार से ज्यादा अतिरिक्त युवाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा का लाभ मिल रहा है.' नीतीश कुमार ने कहा कि इन सभी योजनाओं में अगले पांच वर्षों में 2.7 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Rs. 2.7 lac cr will be available to implement the 7 programs in mission mode in the next 5 yrs. Modiji should relax !
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
नीतीश ने ट्विटर पर भी अपने इस सात सूत्रीय विकास के एजेंडे को साझा किया है-
Re-iterating my resolve and personal commitment to deliver on विकसित बिहार के सात सूत्र
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
आर्थिक हल, युवाओं को बल: बेरोजगारों (20-25 वर्ष) के लिए रू1000 प्रतिमाह स्वयं-सहायता भत्ता,loan upto 4 lakhs through student credit card.1/2
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
500cr venture capital fund and incubation centre, free internet in colleges and universities, and new age employment exchange (2/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
आरक्षित रोज़गार, महिलाओं का अधिकार: राज्य के सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
हर घर बिजली लगातार: सभी गाँव और बसावटों का विद्युतीकरण, सभी घरों तक लगातार बिजली
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
घर तक पक्की गली – नालियां: हर शहर, घर, गाँव और बसावटों तक पक्की सड़क. सभी गाँव और बसावटों में गलियाँ और नालियों का निर्माण
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान: खुले शौच से मुक्त, स्वस्थ और स्वच्छ बिहार के लिए हर घर शौचालय
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
अवसर बढ़ें, आगे पढ़ें : राज्य भर में प्रतिवर्ष कई हज़ार से ज़्यादा अतिरिक्त युवाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा का लाभ
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
हर घर नल का जल : राज्य के सभी घरों में पाईप जल की सुविधा
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
विकसित बिहार मेरा निश्चय है | pic.twitter.com/lDtPqwkMKB
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015