scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर सवाल उठाते हुए निंदा की. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार ने मोदी पर लगाए आरोप
नीतीश कुमार ने मोदी पर लगाए आरोप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर सवाल उठाते हुए निंदा की. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं है.

Advertisement

वैशाली में आयोजित रैली के दौरान नीतीश ने कहा , 'प्रधानमंत्री को शिष्टाचार की आदत नहीं. जिस राज्य में जाते वहां की आलोचना करते हैं.' यही नहीं उन्होंने खुद की बड़ाई करते हुए कहा, 'मैं अहंकारी हूं पर शिष्टाचार निभाता हूं.'

बता दें कि बिहार में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा था और कहा था कि यहां के नेता का अहंकार सातवें आसमान पर है, उन्होंने मदद का चेक लौटा दिया था.

Advertisement
Advertisement