scorecardresearch
 

BJP का नाम 'भारतीय जुमला पार्टी' कर दें अमित शाह: नीतीश

बिहार में तीसरे दौर के मतदान के बीच CM नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नीतीश ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सुझाव दिया कि अगर कालाधान का रुपया लोगों के खाते में जाने का वादा जुमला है, तो भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर 'भारतीय जुमला पार्टी' कर देना चाहिए.

Advertisement
X
बीजेपी पर वार का कोई मौका चूक नहीं रहे नीतीश कुमार
बीजेपी पर वार का कोई मौका चूक नहीं रहे नीतीश कुमार

बिहार में तीसरे दौर के मतदान के बीच CM नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नीतीश ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सुझाव दिया कि अगर कालाधान का रुपया लोगों के खाते में जाने का वादा जुमला है, तो भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर 'भारतीय जुमला पार्टी' कर देना चाहिए.

Advertisement

महंगाई को लेकर भी कसे तंज
नीतीश कुमार ने गोपालगंज के वीएम इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में यह बात कही. उन्होंने दाल की लगातार बढ़ती कीमत को लेकर भी तंज किया, 'इन दिनों बाजार से दाल गायब हो गई है, तो तरकारी भात खाइए, नहीं तो माड-भात से गुजारा कीजिए.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बहुत सारे लोग सद्भाव का माहौल बिगड़ना चाहते हैं. जब हम बच्चे थे, तो सुनते थे कि लकड़ी फंगा घूम रहा है. अब कनफुंकवा घूम रहा है, इससे सावधान रहें, अन्यथा बिहार के आगे बढ़ने में बाधाएं आएंगी.'

'दो बार मुख्यमंत्री क्यों बनाया?'
नीतीश ने डीएनए के मुद्दे पर फिर प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'अगर डीएनए खराब था, तो मुझे दो बार मुख्यमंत्री क्यों बनाया? उन्होंने लालू प्रसाद के साथ खुद का बचाव करते हुए कहा, 'वे लालू को शैतान कहते हैं, हमें अहंकारी, लेकिन अहंकारी नहीं, मैं बिहारी हूं.'

Advertisement
Advertisement