scorecardresearch
 

BJP पर नीतीश का हमला- हरियाणा में दलित बच्चे को जलाना क्या मंगलराज है?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा में एक दलित परिवार के सदस्यों को जिंदा जलाए जाने को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
X
मुजफ्फरपुर की चुनावी रैली में CM नीतीश कुमार
मुजफ्फरपुर की चुनावी रैली में CM नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा में एक दलित परिवार के सदस्यों को जिंदा जलाए जाने को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में है जंगलराज और हरियाणा में दलित बच्चे जिंदा जला दिए गए, वो है मंगलराज?'

नीतीश ने कहा, 'हरियाणा में लोगों ने बीजेपी को वोट दिया और इनकी सरकार बन गई, पर फिर क्या हुआ? दलित बच्चे को जिंदा जला दिया गया.'

नीतीश ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में कहा, 'एक केंद्रीय मंत्री ने बयान दे दिया कि अगर कोई कुत्ता को ढेला मार देगा, तो उसके लिए सरकार जवाबदेह थोड़े ही है. दलित बच्चे को जलाकर मार देने की तुलना उन्होंने कुत्ते को ढेला मारने से की. आप कल्पना कर सकते हैं ये किस मानसिकता के लोग हैं?'

जलने से 2 बच्चों की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा के सुनपेड गांव में दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया था, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई. हंगामा बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की.

Advertisement
Advertisement