बिहार के CM नीतीश कुमार ने NDA पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि इस गठबंधन के नेताओं में भारी नाराजगी है और वे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. नीतीश ने समस्तीपुर में चुनावी रैली में कहा कि इसके विपरीत, महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा बिना किसी टकराव के हो गया.
नीतीश ने कहा कि अभी तक NDA की समस्याओं का अंत नहीं हुआ है, उसे सीट और टिकट बंटवारे पर अभी और टकराव झेलना होगा.
दोनों गठबंधन के बीच फर्क का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा, 'NDA के बीच एकता की भारी कमी है, जबकि महागठबंधन चट्टान की तरह सॉलिड है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी को वोट देकर 'बेवकूफ' बन गए.
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए नीतीश ने कहा, 'बीजेपी ने पिछले आम चुनाव में केवल हवाबाजी की थी. NaMo ने कालाधन वापस लाकर हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था, पर हकीकत में क्या हुआ?'
BJP पर वार करते हुए नीतीश ने कहा, 'बीजेपी ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है. उसने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. आज कहां गया वो वादा?' उन्होंने कहा कि स्पेशल पैकेज बिहार की जनता के साथ महज 'धोखा' है. स्पेशल पैकेज के नाम पर पुरानी स्कीम की ही रीपैकेजिंग की गई है.