scorecardresearch
 

बक्सर में बोले PM मोदी- नीतीश के कंप्यूटर में लगा है लालू वायरस

बिहार के चुनावी रण में बीजेपी की नैया पार लगाने की पुरजोर कोशिश में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बक्सर में गरजे. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत से लेकर अंत तक महागठबंधन पर जुबानी हमले किए और नीतीश-लालू के साथ कांग्रेस की जोड़ी को बिहार के लिए घातक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार लालू वायरस से ग्रस्त है.

Advertisement
X

बिहार के चुनावी रण में बीजेपी की नैया पार लगाने की पुरजोर कोशिश में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बक्सर में गरजे. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत से लेकर अंत तक महागठबंधन पर जुबानी हमले किए और नीतीश-लालू के साथ कांग्रेस की जोड़ी को बिहार के लिए घातक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार लालू वायरस से ग्रस्त है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सवाल किया- 'क्या बिहार को तंत्र-मंत्र चाहिए या फिर लोकतंत्र चाहिए? ये 18वीं शताब्दी की सोच बांधकर देश चलाओगे, बिहार का विकास क्या ऐसे होगा?' उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाले देख रहे हैं कि उनकी सफाई हो रही है तो अब तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जा रहा है.

'बिहार को मिलेगी बिजली, पानी और सड़क'
नीतीश की ओर से कंप्यूटर दिए जाने की बात पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'नीतीशजी आपको कंप्यूटर देने की बात करते हैं. बिजली के बिना कंप्यूटर का क्या करेंगे नौजवान? और वैसे भी आपके कंप्यूटर में लालू वायरस लगा हुआ है.' मोदी ने कहा , 'बिहार के लिए मेरे तीन सूत्र हैं- बिजली, पानी और सड़क.' ये तीन होंगे तो अगले तीन अपने आप हो जाएंगे- 'पढ़ाई, दवाई और कमाई.'

बिहार में शुरू होगी दूसरी हरित क्रांति
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को खेती के लिए पानी की जरूरत है. अगर उन्होंने इस सपने को साकार कर दिया तो बिहार की धरती सोना उगलेगी और देश में दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत बिहार से होगी. उन्होंने कहा कि आपके पास साधन हैं, जमीन और काम करने की ताकत है, सिर्फ विकास को गति और दिशा देने की जरूरत है.

Advertisement

'जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा....'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने सोनिया गांधी से सवाल किया कि कांग्रेस ने 35 सालों तक बिहार में शासन किया क्या उनका कोई हिसाब है? उन्होंने कहा- 'इतने सालों का हिसाब जनता को नहीं देने वाले लोग, हमसे हिसाब मांग रहे हैं.' मोदी ने कहा- लालूजी, नीतीश बाबू अभी 5-7 दिन बचे हैं, जितनी गालियां बची हैं, उपयोग कर लो, लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना खिलेगा.

Advertisement
Advertisement