scorecardresearch
 

वोटरों को लुभाने में जुटे नीतीश, सरकारी ठेकों में पिछड़े तबके का कोटा 50 फीसदी तय

बिहार की नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कैबिनेट ने सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कोटा पिछड़े तबके के लिए तय कर दिया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार की नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कैबिनेट ने सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कोटा पिछड़े तबके के लिए तय कर दिया है.

Advertisement

15 लाख तक के ठेके में मिलेगा लाभ
राज्य में सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपए तक के ठेके में आरक्षित श्रेणियों के ठेकेदारों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. कैबिनेट ने ओबीसी महिलाओं सहित कमजोर तबकों के लिए सर्किल स्तर पर 15 लाख रुपए तक के सडक निर्माण के काम में 50 फीसदी आरक्षण मुहैया कराने का भी फैसला किया है.

स्कूलों में 75 फीसदी हाजिरी से छूट
नीतीश सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में स्कूली छात्रों को 75 प्रतिशत की उपस्थिति के प्रावधान से छूट दे दी, ताकि वे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें. सरकारी स्कूलों में 75 प्रतिशत हाजिरी में छूट सिर्फ 2015-16 के लिए लागू होगी. यह व्यवस्था हायर सेकेंडरी स्तर तक के स्कूलों, प्राइमरी और सेकेंड्री मदरसों तथा संस्कृत स्कूलों में लागू होगी, ताकि छात्र ड्रेस, साइकिल, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें.

Advertisement

सरकारी कर्मचारिचों को भी राहत
सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा हड़ताल के दिनों को उनके अर्जित अवकाश में समायोजित करने का फैसला किया.

इसके साथ ही सरकार ने तांती उर्फ तंतवा जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का फैसला किया. यह अभी ओबीसी सूची में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसले किए गए.

Advertisement
Advertisement