scorecardresearch
 

नीतीश का विजन डॉक्युमेंट- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी रिजर्वेशन

विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने अगले 5 साल के लिए विजन डॉक्युमेंट पेश कर दिया है, जिसमें लोगों को लुभाने वाली बातों की भरमार है. इसमें राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी रिजर्वेशन दिए जाने की बात कही गई है.

Advertisement
X
चुनाव से पहले विकास के सपने दिखाने में जुटे CM नीतीश
चुनाव से पहले विकास के सपने दिखाने में जुटे CM नीतीश

विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने अगले 5 साल के लिए विजन डॉक्युमेंट पेश कर दिया है, जिसमें लोगों को लुभाने वाली बातों की भरमार है. इसमें राज्य की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी रिजर्वेशन दिए जाने की बात कही गई है.

Advertisement

अब तक राज्य में केवल पुलिस सेवा में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है. चुनाव से ठीक पहले CM नीतीश ने कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया है. अगले 5 साल में योजनाओं पर करीब 2.70 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

स्कूल-कॉलेजों के लिए फ्री WiFi सुविधा
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों में फ्री WiFi सुविधा देने की योजना जनता के सामने रखी है.

युवाओं के लिए खास क्रेटिड कार्ड
स्टूडेंट्स के लिए 4 लाख रुपये तक के क्रेटिड कार्ड लाने की योजना है. लोन चुकाते वक्त स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से 3 फीसदी सब्स‍िडी दी जाएगी.

बेरोजगारों युवा वर्ग के लिए भत्ता
नीतीश ने बेरोजगार युवा वर्ग के लिए खास स्कीम लाने की बात कही है. योजना के मुताबिक, 20-25 साल के युवा को 9 महीने तक प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे. यह भत्ता 2 साल तक दिया जाएगा.

Advertisement

इस मौके पर नीतीश ने कहा कि वे प्रदेश का विकास चाहते हैं और इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है, पर और लक्ष्य पाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हमें मिशन की तरह ज्यादा से ज्यादा काम करना होगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement