चुनाव आयोग ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. अमेठी में मतदान के दिन एक मतदान केन्द्र के ईवीएम के पास जाकर मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने के आरोप पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को क्लीन चिट दे दी है.
चुनाव आयोग ने कहा कि उस समय मतदान नहीं हो रहा था इसलिए ऐसा कोई मामला नहीं बनता.
मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'कोई मामला नहीं बनता. उनसे सवाल किया गया था कि 7 मई को राहुल ने ईवीएम के बाड़े में जाकर क्या गुप्त मतदान के नियम का उल्लंघन किया था. संपत ने बताया कि आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट, जो कि उस चुनाव क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी भी हैं, से और अन्य लोगों से भी रिपोर्ट प्राप्त की है. उनसे यह तथ्य सामने आया है कि राहुल जब सुबह साढ़े दस बजे ईवीएम बाड़े में गए तो उस समय उस मशीन में खराबी थी और वह काम नहीं कर रही थी.
उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़ी फोटो खींचने वाले एक अखबार के फोटोग्राफर, अन्य उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंटों तथा अन्य माइक्रो पर्यवेक्षकों से बात करने पर पाया कि उस समय वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'राहुल उस मशीन को देखने गए थे जो काम नहीं कर रही थी. जब वह वहां गए, तब वहां कोई मतदान नहीं हो रहा था. कोई मामला नहीं बनता है.