समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि तीसरे मोर्चे का वही नेता चुना जाएगा जिसके दल की सबसे ज्यादा सीटें होंगी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा कि चुनाव बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बननी तय है.
उन्होंने कहा कि, 'तीसरे मोर्चे का नेता कौन होगा, इसमें कोई विवाद नहीं होगा. जिसके दल की सबसे ज्यादा सीटें होंगी वही नेता चुना जाएगा.'
उन्होंने कार्यकर्ताओं और लोगों से अपील की कि वे सपा उम्मीदवारों को जिताएं, जिससे सपा एक बड़ी ताकत बने और केंद्र में उसकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हो.
मुजफ्फरनगर हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मुलायम ने कहा, 'हमारी पूरी कोशिश रही कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद की जाए. सपा सरकार ने हिंसा पीड़ितों की इतनी मदद की जितनी किसी और सरकार द्वारा हिंसा पीड़ितों की नहीं की गई.'
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वोट की खातिर भाईचारा तोड़ने की कोशिश कर रही है.