बिहार विधानसभा चुनावों की आमद के साथ बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बगावती तेवर भी तल्ख होते जा रहे हैं. पटना साहिब क्षेत्र से सांसद शत्रुघ्न ने अपनी पार्टी को एक और झटका देते हुए मानसून सत्र की बर्बादी के लिए 'सबको' जिम्मेदार बताया और संकेतों में प्रधानमंत्री को बिहारी अस्मिता पर चोट न करने की नसीहत भी दे डाली.
उन्होंने कहा, 'मानसून सत्र बर्बाद होने लिए हम सब जिम्मेदार हैं. जो बहस आखिर में हुई वह पहले हो जाती तो क्या बुरा था?'
इतना ही नहीं, बॉलीवुड के 'बिहारी बाबू' ने संसद में कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा, 'जो निलंबित हुए वे हमारे साथी हैं. उनके निलंबन से पीड़ा हुई. बिहारी अस्मिता पर बोलते हुए शब्दों का ख़याल रखें. कोई भी बिहार की अस्मिता पर चोट न करें.'
उन्होंने कहा, 'चुनाव तो कल चले जाएंगे. लेकिन ऐसे बयानों की चुभन बरकरार रहेगी.' शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर जब बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'वह गलत ट्रैक पर चले गए हैं.'
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा बीच-बीच में पार्टी लाइन के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी को नसीहत देने का काम कुछ ज्यादा ही तेज कर दिया है.