कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब सीडी की जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक सीडी जारी की है जिसमें उन्हें अवैध हवाला रैकेट में गिरफ्तार शख्स के साथ कथित रूप से तस्वीर में दिखाया गया है.
इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ रुपये के हवाला रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार हुए अफरोज फट्टा को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि रविवार को ही बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर एक सीडी जारी की थी. इस सीडी में बीजेपी ने वाड्रा पर जमीन सौदों में गड़बड़ी के आरोप दोहराए थे और उनका ब्यौरा दिया था.
जवाब में कांग्रेस ने सीडी जारी करके ही बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. पार्टी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए अपने को पेश करने की चुनौती दी.
अफरोज फट्टा को बीजेपी का प्रमुख समर्थक और मोदी का संरक्षण प्राप्त बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि फट्टा को अहमदाबाद और सूरत के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने ही फट्टा के घर की तलाशी लेने के बाद बड़े हवाला रैकेट का खुलासा किया था.
बीजेपी ने रविवार को रॉबर्ट वाड्रा पर उनके कथित भूमि सौदों को लेकर एक वीडियो सीडी जारी की थी. इस मामले में कांग्रेस पहले ही आरोपों को बकवास बताते हुए खारिज कर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक हवाला का यह रैकेट 1000 करोड़ से 5000 करोड़ रूपये तक पहुंच सकता है. सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता मोदी और बीजेपी नेताओं से इन सवालों का जवाब चाहती है.