scorecardresearch
 

अब केजरीवाल ने बोला मोदी के बहाने मीडिया पर हमला

मीडिया पर आरोप के बाद हो रही आलोचनाओं से बेपरवाह आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आज फिर से मीडिया पर हमला किया और कहा कि क्या उसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के बारे में सच्ची कहानी दिखाने का साहस है.

Advertisement
X
रोड शो शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते अरविंद केजरीवाल
रोड शो शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते अरविंद केजरीवाल

मीडिया पर आरोप के बाद हो रही आलोचनाओं से बेपरवाह आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आज फिर से मीडिया पर हमला किया और कहा कि क्या उसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के बारे में सच्ची कहानी दिखाने का साहस है.

Advertisement

बेंगलूरु में अपना रोड शो शुरू करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि मीडिया गुजरात के मुख्यमंत्री के बारे में सच लोगों के सामने नहीं ला रहा है. मीडिया के खिलाफ टिप्पणियों के लिए मीडिया और राजनीतिक दलों के निशाने पर आए केजरीवाल ने कहा कि क्या मीडिया में देश के लोगों को गुजरात की असली कहानी दिखाने का साहस है? यह एक बड़ा सवालिया निशान है.

केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि समूचा मीडिया बिका हुआ है और पार्टी के सत्ता में आने पर मुद्दे की जांच के बाद मीडियाकर्मियों को जेल भेजा जाएगा. उनकी इस टिप्पणी के लिए हर ओर उनकी आलोचना हो रही है दो दिन के दौरे के दौरान केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए धन जुटाने के वास्ते 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति वाले रात्रिभोज में भी शामिल हो रहे हैं.

वह बेंगलुरु में अपनी रैली खत्म करने से पहले कल चिक्काबल्लापुर में एक रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर रैलियों के दौरान लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग यह कह रहे हैं. अब तक मीडिया मोदी के बारे में सच को लोगों के सामने नहीं लाया है.

मोदी पर आरोपों के समर्थन में सबूतों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि किसानों की स्थिति दयनीय है क्योंकि उनकी जमीन छीन ली गई है. प्रचार में मोदी जी को किसानों का मसीहा बताया जा रहा है. नहीं, मोदी जी मसीहा नहीं हैं. देश के किसानों से झूठ बोला गया है.

Advertisement
Advertisement