कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार माना कि उन्होंने पूर्व मंत्री जयंती नटराजन को कामकाज के बारे में निर्देश दिए थे. हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जयंती नटराजन से वैसे प्रोजेक्ट पास नहीं करने को कहा था, जिससे गरीबों के हित पर बुरा असर पड़ता हो.
दिल्ली के चुनावी मैदान में बुधवार को रैली संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री अब भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार की बात किया करते थे, लेकिन अब नहीं करते.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार जमीन के जरिए होता है. प्रधानमंत्री भूमिग्रहण बिल लाए है ताकि किसानों और आदिवासियों की जमीन का अधिग्रहण किया जा सके. जमीन के भ्रष्टाचार पर अब कोई नहीं बोलता, प्रधानमंत्री भी नहीं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'फॉर्मूला वन के लिए जमीन ले ली गई. कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के लिए लड़ी है, हमने भट्टा पारसौल और नियमगिरी में किसानों और आदिवासियों के लिए लड़े.' इसके अलावा राहुल गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान और रोजगार देने के वादे को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.