महाभारत और भगवान वाले केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पर पलटवार किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केजरीवाल अब भगवान भरोसे ही है. उन्हें जनता पर भरोसा नहीं है.
Arvind Kejriwal ab bhagwaan bharose hi hai, janta-bharose nahi rahe : Shahnawaz Hussain (BJP) pic.twitter.com/4AEiiyAMgl
— ANI (@ANI_news) February 5, 2015
इससे पहले दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि महाभारत के युद्ध में दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से सेना मांगी थी और अर्जुन ने योगेश्वर से साथ मांगा था. केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली चुनाव में भगवान हमारे साथ है.
महाभारत में श्रीकृष्ण से दुर्योधन ने सेना मांगी थी। अर्जुन ने श्रीकृष्ण का साथ माँगा था। आज भाजपा के पास सारा तंत्र है। हमारे साथ भगवान् है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2015
Now we have to work for the nation, God is with us. Citizens of Delhi will win: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/XyzRwGMbBQ
— ANI (@ANI_news) February 5, 2015
एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि अब हमें देश हित में काम करना होगा. ईश्वर हमारे साथ है और चुनाव में दिल्ली की जनता की जीत होगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि बीजेपी के पास तंत्र है और हमारे पास भगवान हैं