नेशनल कांफ्रेंस ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव का यह सही समय नहीं है, क्योंकि राज्य विनाशकारी बाढ़ के बाद की स्थितियों से निपट रहा है. पार्टी द्वारा भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को लेकर विचार-विमर्श करने का निर्णय किया गया है.
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है, तो अब आगामी चुनाव नहीं लड़ने का कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
Now with election dates announced there is no question of not contesting the forthcoming polls. We will put our best foot forward 2/n
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 25, 2014
पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने कहा, ‘भारत के निर्वाचन आयोग ने राज्य में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, नेशनल कांफ्रेंस आगामी कदम को लेकर पार्टी के अंदर विचार-विमर्श करेगा.’ सागर ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस समय चुनाव कराने का विरोध किया था, क्योंकि ‘हमारा मानना था कि यह सही समय नहीं है क्योंकि लोग राज्य में आई बाढ़ के बाद की स्थितियों का सामना कर रहे हैं.’
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक और ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पीडीपी जैसी पार्टियों को एक्सपोज करेंगे, जिन्होंने बाढ़ की स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की है.
We will work to expose parties like PDP who have made it their stated mission to capitalise on the post flood misery of the people 3/n
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 25, 2014
राज्य में विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित किए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस की यह प्रतिक्रिया आई है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच होने वाले हैं और 23 दिसंबर को मतगणना होगी.