बिहार विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. यदि सब ठीक रहा तो अक्टूबर के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में पहली बार गैर प्रवासी भारतीय (NRI) ई वोट डाल सकते हैं.
रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट (RPA) 1951 में संशोधन होने पर ऐसा संभव हो सकेगा. चुनाव आयोग इस संबंध में प्रक्रिया के जल्दी शुरू करने की कोशिश कर रही है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, अब बिना मतदान केंद्र जाए एनआरआई अपना वोट डाल सकेंगे. इस स्कीम का पहली बार इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में हो सकता है.
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीब जैदी ने इस बाबत कोशिशें तेज कर दी हैं. खबरों की मानें तो 'वन वे इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट सिस्टम' अब काम करने के लिए तैयार है. इस सिस्टम के तहत एक पासवर्ड एनआरआई को ई-मेल किया जाएगा. इस पासवर्ड का इस्तेमाल कर एनआरआई बैलेट पेपर को अनलॉक कर चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
एनआरआई मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को इस प्रक्रिया के तहत चुन सकेंगे.