कांग्रेस ने ओड़िशा में विधानसभा चुनाव के लिए आज 118 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी.
इस सूची में कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है. इनमें प्रदेश पार्टी प्रमुख जयदेव जेना, लालतेंदु महापात्र, प्रसाद हरिचरण और सरत राउत शामिल हैं.
राज्य में आम चुनाव के साथ दो चरणों में 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी होंगे.