scorecardresearch
 
Advertisement

Omar Abdullah Swearing-in Ceremony Live: उमर अब्दुल्ला ने ली सीएम पद की शपथ, रविंद्र रैना को हराने वाले सुरिंदर सिंह चौधरी होंगे डिप्टी CM

मीर फरीद | श्रीनगर | 16 अक्टूबर 2024, 12:12 PM IST

Omar Abdullah Swearing In Ceremony: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है. उमर अब्दुल्ला आज J-K के नए सीएम बन गये हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.

Omar Abdullah Omar Abdullah

जम्मू-कश्मीर को उमर अब्दुल्ला के रूप में पूरे 10 साल बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल हुए. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की नई अब्दुल्ला कैबिनेट में विधायक मंत्रियों ने भी शपथ ले ली. हालांकि, कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक आज कैबिनेट की शपथ नहीं लेगा. यह समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में हुआ. आज मंत्री के रूप में सतीश शर्मा, सकीना इटू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी, जावेद राणा और जावेद डार ने भी शपथ ली.

NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.

12:12 PM (4 महीने पहले)

Jammu Kashmir: उमर कैबिनेट में 5 मंत्रियों को मिली जगह

Posted by :- akshay shrivastava

1. सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम बनाया)

2. सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपोरा विधायक

3. जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक

4. जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक

5. सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक
 

12:05 PM (4 महीने पहले)

Omar Abdullah Cabinet: सुरिंदर सिंह चौधरी होंगे जम्मू-कश्मीर के नये डिप्टी CM

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के नये सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सुरिंदर सिंह चौधरी को केंद्र शासित प्रदेश का नया डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया है. चौधरी ने बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को चुनाव हराया था.

 

11:52 AM (4 महीने पहले)

J-K New CM Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला बने J-K के नये मुख्यमंत्री

Posted by :- akshay shrivastava

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनकी कैबिनेट में 5 विधायकों को जगह मिली है. कांग्रेस से किसी भी विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है.

 

11:31 AM (4 महीने पहले)

Omar Abdullah Oath Taking: थोड़ी देर में शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
11:23 AM (4 महीने पहले)

Jammu Kashmir New Govt: 9 विधायक आज लेंगे मंत्री पद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

उमर अब्दुल्ला अब कुछ ही देर में जम्मू-कश्मीर के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इस बीच केंद्र शासित प्रदेश की नई कैबिनेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि आज अब्दुल्ला सरकार में 9 विधायक कैबिनेट की शपथ लेंगे.

 

10:48 AM (4 महीने पहले)

J&K chief minister: राहुल-प्रियंका गांधी पहुंचे श्रीनगर

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी श्रीनगर पहुंच चुके हैं. दोनों ही नेता जम्मू-कश्मीर की नई उमर अब्दुल्ला सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

अमेरिका

 

10:31 AM (4 महीने पहले)

Jammu-Kashmir: शपथ से पहले उमर अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मैंने हमेशा यह कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हमारा दर्जा अस्थायी है. भारत सरकार से हमें यह वादा मिला है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा.'

8:30 AM (4 महीने पहले)

Jammu & Kashmir new govt: शपथग्रहण में इन नेताओं को निमंत्रण

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी (नेता विपक्ष, कांग्रेस), मलिकार्जुन खड़गे (अध्यक्ष, कांग्रेस), ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल), शरद पवार (अध्यक्ष, एनसीपी (SP), सपा चीफ अखिलेश यादव (पहुंचे), लालू प्रसाद यादव (RJD), एमके स्टालिन (DMK), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), हेमंत सोरेन (JMM), महबूबा मुफ्ती (PDP), भगवंत मान (CM, पंजाब), अरविंद केजरीवाल (AAP), CPIM नेता प्रकाश करात (पहुंचे).

8:20 AM (4 महीने पहले)

Jammu and Kashmir New Government: कांग्रेस को कोई भी विधायक नहीं लेगा मंत्री पद की शपथ

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी का कहना है कि नेशनल कांफ्रेंस से बातचीत चल रही है और कैबिनेट शेयरिंग को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन आज कोई भी कांग्रेस विधायक शपथ नहीं लेगा, क्योंकि अभी भी इस बात पर बातचीत चल रही है कि हम सरकार का हिस्सा हैं या बाहर से समर्थन करेंगे.

(इनपुट: मौसमी सिंह)

Advertisement
Advertisement