scorecardresearch
 

आखिर आ ही गया उमर अब्दुल्ला को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मोदी दोनों द्वारा आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और मोदी दोनों द्वारा आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

उमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री के रूप में राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित किया गया है. मुझे राष्ट्रपति की ओर से कार्ड मिला है, साथ ही मोदी की ओर से भी एक पत्र मिला है.’ उमर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अब तक आमंत्रण नहीं मिला है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कार्यक्रम में शामिल होंगे, उमर ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस्लामाबाद से आ सकते हैं तो जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को भी उसमें शामिल होना चाहिए जो संभवत: जम्मू कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत हो सकती है.’

उमर ने कहा कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों और मोदी के बीच ठोस विचार विमर्श के लिए शायद समय नहीं होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस तथ्य के बारे में कोई भ्रम नहीं है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले हम लोगों में से किसी के साथ कोई ठोस बातचीत हो पाएगी. राज्य सरकार के लिए बातचीत :केंद्र में: शुरू करने के लिए पर्याप्त समय है.’

उमर ने कहा, ‘विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और अन्य लोगों को कार्यभार संभालने दीजिए और उसके बाद हम जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बातों पर बातचीत शुरू करेंगे.’

भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं देने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement