scorecardresearch
 

अमृतसर में अरुण जेटली के रोड शो के दौरान हादसा

अमृतसर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अरुण जेटली के काफिले में हादसा हो गया है. रोड शो के दौरान अचानक गुब्बारा फटने की वजह से आग की लपटें उठ गई जिसकी आंच जेटली के चेहरे तक पहुंच गई. एहतियात के तौर पर जेटली के चेहरे पर पानी के छींटे मारे गए हैं. अब स्थिति सामान्य है.

Advertisement
X
अरुण जेटली के रोड शो के दौरान हादसा
अरुण जेटली के रोड शो के दौरान हादसा

अमृतसर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अरुण जेटली के काफिले में हादसा हो गया है. रोड शो के दौरान अचानक गुब्बारा फटने की वजह से आग की लपटें उठ गई जिसकी आंच जेटली के चेहरे तक पहुंच गई. एहतियात के तौर पर जेटली के चेहरे पर पानी के छींटे मारे गए हैं. अब स्थिति सामान्य है. हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. जेटली इस बार पंजाब के अमृतसर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज वे रोड शो कर रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ.

अरूण जेटली का अमृतसर में शानदार स्वागत
इससे पहले पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के सिलसिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के अमृतसर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. वह अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे जहां से नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान सांसद हैं.

मंगलवार दोपहर जेटली के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सत्तारूढ़ अकाली दल का नेतृत्व और स्थानीय बीजेपी नेता मौजूद थे. हालांकि तीन बार सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू वहां मौजूद नहीं थे. शनिवार को बीजेपी ने इस सीट से जेटली को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की थी. इस समय सिद्धू ने कहा था कि जेटली उनके गुरू हैं. सिद्धू अकाली दल की आलोचना करते रहे हैं.

Advertisement

सिद्धू ने शनिवार को कहा था कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह स्वीकार करेंगे, लेकिन स्पष्ट किया कि वह कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

अमृतसर के राजासांसी हवाई अड्डे पर जेटली की आगवानी करने वालों में पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया के साथ पार्टी कार्यकर्ता, विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी समेत बीजेपी के स्थानीय नेता शामिल हैं.

हवाई अड्डे से स्वर्ण मंदिर के रास्ते में जेटली का शानदार स्वागत किया गया जहां वह मत्था टेकने गए थे.

Advertisement
Advertisement