बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुवाहाटी में प्रेस मीटिंग के दौरान कांग्रेस और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाकर देश के साथ अन्याय किया है.
घुसपैठियों को निकाला जाएगा बाहर
अमित शाह ने कहा कि एक बार असम में बीजेपी की सरकार बन गई, तो बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की कोशिश की जाएगी और नेशनल सिटीजन रजिस्टर को अपडेट किया जाएगा.
Once NDA Govt is formed in Assam, we will seal border&national citizen register will be updated-Amit Shah pic.twitter.com/0e6abhmmMQ
— ANI (@ANI_news) April 9, 2016
गोगोई को बताया भ्रष्टाचारी
शाह ने सीएम गोगोई पर हमला बोलते हुए कहा कि तरुण गोगोई से बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं है. सरकार बनने पर असम में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच होगी. वहीं येद्दयुरप्पा के खिलाफ मामलों पर शाह ने कहा कि उनके खिलाफ एक केस को छोड़कर सभी मामले कोर्ट ने खारिज कर दिए हैं.
Except for one case which is also not a criminal one,all other cases against Yeddyurappa ji have been quashed by court-Amit Shah,BJP chief
— ANI (@ANI_news) April 9, 2016