पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे घोषित होते ही एक बार फिर हिंसा की खबरें आने लगी हैं. दीदी के शपथग्रहण समारोह से पहले ही एक तृणमूल कार्यकर्ता को कथित तौर पर कांग्रेस समर्थकों ने मौत के घाट उतार दिया, वहीं हावड़ा में सीपीआईएम के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ की गई है.
तृणमूल कार्यकर्ता लक्षमण प्रमाणिक को कथित तौर पर कांग्रेस समर्थकों नें मार दिया है. दो अन्य टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भी हमले में घायल होने की बात कही है.
गुरुवार देर रात बाघमुंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के जीतने पर पार्टी कार्यकर्ता पटाखे जलाकर जश्न मना रहे थे. इस सीट से टीएमसी कार्यकर्ता लक्षमण पारिक भी खड़े थे. कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्षमण पारिक पर नुकीले हथियार से हमला किया जिसमें पारिक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पारिक को मृत घोषित कर दिया.
वहीं हावड़ा में कम से कम दो CPIM दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई है.यह तोड़फोड़ कथित तौर पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने की है. सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने क्रूड बम फेंके जाने का भी आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस को तैनात कर दिया गया है.