देश में जहां एक तरफ ग्राम पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भी उम्मीदवार लाखों रुपये खर्च कर जीत-हार का दांव लगाते दिखाई देते हैं, वहीं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक केवल 150-150 रुपये ही खर्च किए हैं. इतना ही नहीं कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक केवल 200 से 250 रुपये ही खर्च किए हैं. चौंकिए नहीं, इस खर्च का ब्यौरा उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग को दिया है. जबकि इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार करीब आठ लाख रुपये और कांग्रेस के उम्मीदवार करीब साढ़े चार लाख रुपये खर्च कर चुके हैं.
रायपुर पश्चिम से मैदान में उतरे हिंदुस्तान जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचरण यादव और निर्दलीय प्रत्याशी लिकेश सिंह ने भी अब तक केवल 150-150 रुपये खर्च किए हैं. इसी तरह लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रत्याशी ईश्वरी प्रसाद पांडे ने अब तक 200 रुपये और निर्दलीय बलवंत सिंह ने विधानसभा चुनाव में केवल 250 रुपये खर्च किए हैं.
उल्लेखनीय है कि रायपुर पश्चिम हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत अब तक 7,96,042 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय 4,77,622 रुपये खर्च कर चुके हैं.
क्षेत्रीय राजनीतिक दल छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के प्रत्याशी मेघराज साहू ने 2,95,168 रुपये खर्च किए हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी विवेक बरेटवार ने अब तक 1,91,100 रुपये व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी अनिल मिश्रा ने 1,40,561 रुपये खर्च किए हैं.
प्रत्याशी - खर्च
राजेश मूणत - 7,96,042
विकास उपाध्याय - 4,77,622
मेघराज साहू - 2,95,168
विवेक बरेटवार - 1,91,100
अनिल मिश्रा - 1,40,561
रामचरण यादव - 150
लिकेश सिंह - 150
ईश्वरी प्रसाद पांडे - 200
बलवंत सिंह - 250
पुरुषोत्तम पांडे - 23,234