बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज तमाम अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि नई लोकसभा में चाहे संख्या बल कुछ भी हो, अगर केंद्र में एनडीए सरकार बनती है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. चार्टर्ड विमान पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा कि किसी भी हालत में मोदी ही एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे.
बीजेपी नेता का यह बयान उस सवाल के जवाब में आया जिसमें उनसे पूछा गया था कि अगर एनडीए बहुमत से पीछे रह गई और नए सहयोगियों ने मोदी के अलावा किसी और नेता पर जोर दिया तो पार्टी का क्या रुख होगा.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'देश केवल कानून के आधार पर ही नहीं बल्कि ऐसे नेता से चलता है जिनका नैतिक बल होता है. केवल वही व्यक्ति जिसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाता है, उसके पास ही वह नैतिक बल होता है.'
उन्होंने मोदी के गोल टोपी पहनने से इंकार करने से जुड़े विषय को गैर जरूरी विवाद बताकर खारिज कर दिया.