scorecardresearch
 

हर हाल में मोदी ही होंगे NDA सरकार के प्रधानमंत्री: राजनाथ सिंह

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज तमाम अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि नई लोकसभा में चाहे संख्या बल कुछ भी हो, अगर केंद्र में एनडीए सरकार बनती है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. चार्टर्ड विमान पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा कि किसी भी हालत में मोदी ही एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज तमाम अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया कि नई लोकसभा में चाहे संख्या बल कुछ भी हो, अगर केंद्र में एनडीए सरकार बनती है तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. चार्टर्ड विमान पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ ने कहा कि किसी भी हालत में मोदी ही एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Advertisement

बीजेपी नेता का यह बयान उस सवाल के जवाब में आया जिसमें उनसे पूछा गया था कि अगर एनडीए बहुमत से पीछे रह गई और नए सहयोगियों ने मोदी के अलावा किसी और नेता पर जोर दिया तो पार्टी का क्या रुख होगा.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'देश केवल कानून के आधार पर ही नहीं बल्कि ऐसे नेता से चलता है जिनका नैतिक बल होता है. केवल वही व्यक्ति जिसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाता है, उसके पास ही वह नैतिक बल होता है.'

उन्होंने मोदी के गोल टोपी पहनने से इंकार करने से जुड़े विषय को गैर जरूरी विवाद बताकर खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement