scorecardresearch
 

मोदी ने अपने ब्लॉग में कहा: एनडीए ही भारत को बदल सकता है

चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अब राहत की सांस ली है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया में लोकसभा चुनाव 2014 की अपनी अंतिम रैली को संबोधि‍त किया ओर उसके बाद एक ब्लॉग के जरिए चुनाव के अपने अनुभव को साझा किया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अब राहत की सांस ली है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलिया में लोकसभा चुनाव 2014 की अपनी अंतिम रैली को संबोधि‍त किया ओर उसके बाद एक ब्लॉग के जरिए चुनाव के अपने अनुभव को साझा किया.

उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा कि सिर्फ एनडीए ही एकमात्र ऐसा गठबंधन है जो भारत में परिवर्तन ला सकता है. उन्होंने भारत की विविधता की खूब तारीफ की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पूरे देश में लोगों का प्यार मिला और लोग उन्हें सुनने आए. उन्होंने कहा कि मैं भारत की जनता को आश्वास्त करना चाहता हूं कि मैं इस अपार प्रेम के कर्ज को अभूतपूर्व विकास के रूप में चुकाऊंगा जो मजबूत भारत की बुनियाद बनेगा.

Advertisement

 

पढ़ें मोदी का पूरा ब्लॉग शब्दश:

2014 का चुनाव प्रचार: व्यापक, अभिनव और संतोषजनक

प्रिय मित्रों,
2014 के लोक सभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन था. मैंने अपनी आखिरी रैली पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में की, जो 1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडेय की भूमि है.

13 सितंबर 2013 को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का दायित्व मिलने के बाद मैंने पूरे भारतवर्ष का दौरा किया. मेरी पार्टी के मित्रों ने बताया इस दौरान रैलियां, 3डी सभायें, चाय पे चर्चा आदि को मिलाकर मैंने लगभग 5800 कार्यक्रम किए. 3 लाख किलोमीटर की यात्रा कर पूरे भारतवर्ष में 440 कार्यक्रम और रैलियां संबोधित की हैं. इसमें ‘भारत विजय’ रैलियां भी शामिल हैं, जिनकी शुरुआत मैंने 26 मार्च 2014 को मां वैष्णों देवी के आशीर्वाद से की थी.

Advertisement

एक बार फिर भारत की विविधता, लोगों का उत्साह और हमारी संस्कृति की भव्यता को देखने का सुखद अवसर मिला. संगठन के लिए काम करते हुए मैंने पहले भी पूरे देश की यात्रा की है लेकिन इस बार का अनुभव एकदम अलग था, अद्भुत था.

मुझे लोगों से अभूतपूर्व आशीर्वाद प्राप्त हुआ. आमतौर पर इतने दिनों तक चलने वाले प्रचार को थकावट भरा माना जाता है, लेकिन मुझे गहरे संतोष और आनन्द का अनुभव हो रहा है, एक ऐसा अनुभव जो किसी साधक को लंबी साधना के बाद प्राप्त होता है. इस प्रचार के माध्यम से मुझे पूरे देश की जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला.

मैं जब पूरे प्रचार अभियान पर नजर डालता हूं तो मेरे मन में तीन शब्द आते हैं- व्यापक, अभिनव और संतोषजनक!

हमने अपने प्रचार अभियान के दौरान सुशासन और विकास के एजेंडा को भारत के हर कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया. लोग झूठे वादे, भ्रष्टाचार और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए वंशवाद आधारित घिसे-पिटे बयानों को सुन-सुनकर थक चुके हैं. वे एक बेहतर भविष्य चाहते हैं और सिर्फ एनडीए ही एकमात्र ऐसा गठबंधन है जो यह परिवर्तन दे सकता है.

मुझे सबसे ज्यादा प्रसन्नता कार्यकर्ताओं के उत्साह और उनके अथक परिश्रम को देखकर हुई. टीवी या सोशल मीडिया पर रैली देखना एक बात है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम करना अलग अनुभूति होती है. हम प्रचार अभियान को चुनावी जीत या हार के सीमित नजरिये से नहीं देखते. चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं के लिए जीवन का एक यादगार अनुभव होता है. यह संगठन के दृढ़ीकरण और विस्तार का अवसर होता है, जनता और संगठन के रिश्तों में विश्वास और मजबूती लाने का भी अवसर होता है. कार्यकर्ता घर-घर गये और उन्होंने पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया, हमें उन पर बहुत गर्व है. हमारा प्रचार बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम की कहानी है, जिसने एक बेहतर भारत के सृजन के लिए निस्वार्थ योगदान दिया है.

Advertisement

पूरे प्रचार अभियान के दौरान हमें पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इससे अपार शक्ति और प्रेरणा मिलती रही, कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन होता रहा.

यह प्रचार अभिनव प्रयोगों के लिए भी याद रखा जाएगा. राजनीति में सामान्यतयाः प्रचार सिर्फ एकतरफा संदेश होते थे, लेकिन हमारी चाय पे चर्चा इस मामले में लीक से हटकर एक अभिनव प्रयोग थी. चाय पे चर्चा देशभर में 4000 से अधिक स्थानों पर हुईं. इन चर्चाओं के दौरान मैं घंटों बैठा और लोगों के विचार सुने तथा विभिन्न मुद्दों पर उनके सवालों के जवाब दिए। मुझे याद है एक चर्चा वर्धा (महाराष्ट्र) में हुई थी, जहां मैंने उन किसानों के परिवारों से मुलाकात की जो आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं. मुझे बेहद दुःख हुआ. आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमारे किसान अपनी जान गंवाने को मजबूर हैं जबकि मौजूदा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. हम कितने दिन तक ऐसा होने देंगे?

भारत विजय 3डी रैलियों के रूप में एक और अभिनव प्रयोग हुआ. एक महीने के भीतर मैंने 12 दौर में 1350 स्थानों पर 3डी रैलियां संबोधित कीं. 3डी रैलियों के प्रति लोगों का उत्साह गजब का था. बहुत से युवाओं ने मुझे सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से उनके गांव में पधारने का धन्यवाद दिया. लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं से कहा कि हम मोदीजी से मंच पर जाकर मिलना चाहते हैं.

Advertisement

भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार एक विशेष Volunteer Portal India 272+ (http://www.india272.com) के रूप में स्थापित किया गया. इससे जुड़कर लाखों volunteers ने Online और जमीनी स्तर दोनों ही जगह बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिए. मुझे उनके विचारों और योगदान से लाभ मिला. इस तरह के फोरम में प्रचार को गति देने और शुभेच्छुकों से विचार विमर्श करने तथा volunteers के योगदान को दिशा देने (revolutionize campaigning and create a paradigm shift) की अपार संभावनाएं हैं.

प्रचार के दौरान अद्भुत तरीके से सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया. बहुत से मित्रों ने मुझे WhatsApp पर बहुत ही रचनात्मक सन्देश, नारे और इन्फो-ग्राफिक दिखाए जो बेहद लोकप्रिय थे. मैंने अपना वोट डालने के बाद खुद का फोटो (सेल्फी) लिया और आपसे भी सेल्फी भेजने का आह्वान किया. मैंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई मित्रों से खुलकर बातचीत की. हिन्दी, क्षेत्रीय और अंग्रेजी मीडिया ने मेरे साक्षात्कार लिए.

मुझे बीते आठ महीनों में जो स्नेह मिला है उसे मैं नहीं भूल सकता. पटना की घटना हमेशा मुझे याद रहेगी- वहां बम विस्फोट हुए लेकिन लोगों का संकल्प उन पर भारी पड़ा. किसी भी व्यक्ति ने रैली स्थान नहीं छोड़ा. मैने उस दिन स्पष्ट संदेश दिया, जो मैं प्रचार अभियान के दौरान भी दोहराता रहा हूं - हम फैसला कर सकते हैं कि क्या हम एक-दूसरे से लड़ना चाहते हैं या फिर हम एक साथ मिलकर गरीबी से लड़ना चाहते हैं? पहला काम हमें कहीं नहीं ले जाएगा जबकि दूसरा हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

Advertisement

मैं देशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बड़ी संख्या में हमारी रैलियों, 3डी आयोजनों और चर्चाओं में भाग लिया. सभी आयु वर्ग के लोगों और हर जाति और धर्म के लोगों ने हमारा साथ दिया. मैंने अक्सर कहा कि नरेन्द्र मोदी या कोई एक व्यक्ति यह चुनाव नहीं लड़ रहा. भारत की जनता ने इन चुनावों को अपने कंधे पर उठा लिया है. भारत का प्रत्येक नागरिक बदलाव का वाहक बन गया है. मैंने कई स्थलों पर रैलियां की, जहां मौसम बेहद गर्म था, फिर भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कुछ दिन पहले मैं विशाखापट्टनम में था, उसी समय अचानक बारिश शुरू हो गई. लेकिन लोग वहीं रहे. लोगों का आभार प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं भारत की जनता को आश्वास्त करना चाहता हूं कि मैं इस अपार प्रेम के कर्ज को अभूतपूर्व विकास के रूप में चुकाऊंगा जो मजबूत भारत की बुनियाद बनेगा.

प्रचार आज खत्म हो गया है लेकिन एक चरण का चुनाव अभी बाकी है. मैं उन लोगों, खासकर युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं, जो अंतिम चरण में वोट डालने वाले हैं. कृपया वोट देने जाइये, अपने परिवार और मित्रों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित कीजिए. हर वोट देश के लिए कीमती है. इस भारत भ्रमण के दौरान मैंने साक्षात् अनुभव किया है कि हमारा देश विशेष है, इसका एक विशेष दायित्व है. इतिहास में उदाहरण भरे हुए हैं कि किस तरह हमारे देश ने समय–समय पर दुनिया को रास्ता दिखाया है और आज एक बार फिर आवश्यकता है कि भारत अपनी जगद्गुरु की भूमिका निभाए. आइये हम सब मिलकर एक मजबूत और विकसित भारत का सृजन करें जो विश्व को रास्ता दिखाएगा.

Advertisement

आपका,
नरेन्द्र मोदी

Advertisement
Advertisement