scorecardresearch
 

ऑपरेशन वोट: अधिकारी ही बनवा रहे फर्जी वोट, स्याही मिटाकर बोगस वोटिंग के धंधे का भंडाफोड़

आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में दो-दो हजार रुपये में सरकारी अधिकारियों की ओर से उम्‍मीदवारों से फर्जी वोट बनवाने की डील का खुलासा होने के बाद इस मामले पर चुनाव आयोग सख्‍त हो गया है. आयोग ने आज तक से इस स्टिंग का सीडी मांगी है ताकि वह इस मामले पर आगे की कार्रवाई कर सके.

Advertisement
X
Operation Vote Aaj Tak
Operation Vote Aaj Tak

आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में दो-दो हजार रुपये में सरकारी अधिकारियों की ओर से उम्‍मीदवारों से फर्जी वोट बनवाने की डील का खुलासा होने के बाद इस मामले पर चुनाव आयोग सख्‍त हो गया है. आयोग ने आज तक से इस स्टिंग का सीडी मांगी है ताकि वह इस मामले पर आगे की कार्रवाई कर सके.

आजतक ने अपने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए ये सनसनीखेज खुलासा किया है कि तमाम बूथ लेवल अधिकारी फर्जी वोट के सौदागर बन गए हैं. वोटतंत्र की इस लूट खसोट से कहीं ज्यादा बड़ी लूट सीधे सीधे वोट हड़पने की हो रही है. इस शर्मनाक लूट में वोट बनवाने वालों लेकर वोट डलवाने वाले सरकारी हुक्मरान और नौकर शामिल हैं. यहां तक के हरियाणा के विवादास्पद मंत्री सुखबीर कटारिया भी कैमरे पर ऐसी बात कहते दिखे हैं कि आप चौंक जाएंगे.

Advertisement

आज तक के खुफिया कैमरे में दो-दो हजार रूपए में सरकारी अधिकारी उम्मीदवारों से फर्जी वोट बनवाने की डील कर रहे हैं. सरकार के बूथ अफसर जो वोट बनवाते हैं और मतदान के दिन वोट डलवाते हैं. जी हां वही बूथ अफसर आपकी उंगली पर स्याही लगाते हैं, इसलिए कि कोई दोबारा वोट डाल कर लोकतंत्र से खिलवाड़ न कर सके. उन्हीं बूथ अफसरों ने स्टिंग आपरेशन में खुलासा किया कि स्याही मिटा कर आपके दोबारा वोट डालने का जुगाड़ क्या है. चंद पैसों के लिए ईमान बेचने वाले कुछ ऐसे भ्रष्ट अफसर हमारे खुफिया कैमरे में कैद हुए, जो फर्जी वोट बनाने के लिए रिश्वत में डिस्काउंट देने के लिए तैयार थे. इतना ही नहीं दिल्ली की कई दुकानें खुलेआम चुनाव वाली स्याही मिटाने का केमिकल बेच रही हैं.

गुड़गांव: नींबू के रस से इंक छुड़ाने की सलाह
जिनकी करतूत से पर्दा उठा है उनमें पहले हैं गुड़गांव जिला इलेक्शन ऑफिस के बूथ लेवल ऑफिसर मुकेश कुमार. सरकार ने उन्हें गुड़गांव संसदीय सीट में वोटर आईडी कार्ड बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी. वह गुड़गांव वालो के मतदाता पहचान पत्र भी बनावाएंगे और वोटिंग के दिन वोट भी डलवाएंगे. मुकेश कुमार की एक ओर बड़ी जिम्मेदारी है कि वह अपने क्षेत्र में फर्जी वोट को हर क़ीमत पर रोकें. लेकिन वह तो खुद ही बूथ लुटवाने की सलाह देने लगे. पढ़िए आज तक के रिपोर्टर से उनकी बातचीत:

Advertisement

आज तक: जो इंक लगती है, वोटिंग करते समय, उसकी स्याही छुटने का कोई कैमिकल है?
मुकेश कुमार: कैमिकल कुछ नहीं होता. नींबू का रस होता है. वो नाखून पर लगा लेना.
आज तक: तुरंत लगा लेना.
मुकेश कुमार: वो पकड़ ही नहीं करेगा.
आज तक: हट जाएगा एक दम.
मुकेश कुमार: पकड़ ही नहीं करेगा. नींबू का रस लगा लेना यूं ही.
चौकिए मत एक-एक उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में दस-दस बीस-बीस हजार वोट बनवा रहा है. अगर बूथ अफसर की मानें तो इसमे 60 फीसदी वोट असली है और 40 फीसदी नकली. फरुखनगर गाजियाबाद के बीएलओ हुकुम सिंह से जब आज तक के रिपोर्टर ने पूछा, कि अगर रेजिडेंस प्रूफ न हो तो क्या वोट बन सकता है? इस पर जवाब मिला, 'चलो कुछ में न हो. लेकिन अधिकतर में होना चाहिए. 60 परसेंट में होना चाहिए.'

बिजवासन: पपीते के दूध से स्याही छुड़ाने की सलाह
अब वोटों के एक और स्वयंभू ठेकेदार ओमप्रकाश से मिलिए. दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में ओमप्रकाश के पास तीन हज़ार फ़र्ज़ी तरीक़े से बनाए हुए वोट हैं और हज़ार रुपये प्रति वोट की दर पर खुलेआम वोटो की बोली लगा रहे हैं. ओमप्रकाश से वोटों की खरीद-फरोख्त तो बाद में होगी, पहले जरा शरद पवार स्टाइल में इनसे भी स्याही मिटाने का मंत्र जान लीजिए.

Advertisement

आज तक: ऐसा भी कुछ हो जाता है...स्याही हटाकर दो जगह वोट डाल देते हैं...
ओमप्रकाश: हां हो सकता है.
आज तक: वो कैसे होता है.
ओमप्रकाश: पपीते का दूध लगा दिया. उसको मिटाके तुरंत लगा दो
आज तक: क्या लगा दिया
ओमप्रकाश: कच्चा पपीता आता है न
आज तक: हां
ओम प्रकाश: तुरंत हाथ में जैसे डलवाने जा रहे हैं वोट
आज तक: हां
ओम प्रकाश: इस हाथ में जरा सा दूध लगाके जाओ. तुरंत लगाओ छूट जाता है.
आज तक: नहीं नहीं समझा. आप वोट डालने जा रहे हैं...
ओमप्रकाश: वो डालने का निशान लगाएंगे. वो आपका हल्का सा पपीते का दूध इस हाथ में रहेगा. तुरंत उसको रगड़ों वहीं खड़े-खड़े. अंदर वोट डालने जाएगा. तुरंत रगड़ो.
पपीते का दूध तो आम मिल जाता है.
आज तक: अच्छा
ओमप्रकाश: कच्चा पपीता तो खूब मिल जाता है दबाके. उसका दूध ही छुड़ा देगा तुरंत.

केमिकल बेच रहे दुकानदार
अंगुली की स्याही मिटाकर लोकतंत्र पर कालिख पोतने वाले लोकशाही के ये नए लाल आपको ढूंढने पर हर निर्वाचन क्षेत्र में मिल जाएंगे. जी हां सरकार का बूथ अफ़सर बता रहा है कि नींबू के रस से स्याही का रंग नहीं चढ़ेगा. और वोटो के ठेकेदार वोटो की लूट के लिए पपीते के दूध का सहारा ले रहे हैं. आइए जरा आपको बड़े पैमाने पर वोटों के इस खेल के बड़े खिलाड़ियों के पास ले चलते हैं. जी हां जैसे लोहे को लोहा काटता है वैसे इस स्याही को और कोई स्याही काटती है. सुनिए सनसनीखेज खुलासा, दिल्ली के कैमिकल कारोबारी अरविंदर सिंह से: आज तक: इसका इस्तेमाल कैसे...इंक से पहले लगाना है...इंक के बाद ..
अरविंदर: इंक के पहले क्यो लगाओगे
आज तक: नहीं लगा के
अरविंदर: इंक जब लगा के बाहर आओगे... लगा के....उसको ऐसे अपना लगा के ख़त्म कर देना ....
आज तक: फटाफट लगाई और साफ. ऐसा तो नहीं तुरंत लगानी होगी. 10-15 मिनट
अरविंदर: यार उसके सामने थोड़ी बैठ के लगाओगे. बाहर आओगे. बाहर आकर. उसके पास पहुंच के. अपने ठिकाने पर होंगे. वही रब करोगे आकर.

Advertisement

बीजेपी-कांग्रेस को भी बेचा था इंक मिटाने वाला केमिकल
अरविंदर सिंह की मानें तो स्याही मिटाने वाले इस कैमिकल के जादू को सियासी पार्टियां अच्छी तरह जानती है. इसलिए चुनाव जीतने के लिए इसका जमकर इस्तेमाल होता है. अरविंदर ने बताया, 'अपनी कॉलोनी में तो बीजेपी वालो को, कांग्रेस वालो को, दोनो को मैने 5-5 किलो दे दिया था. मेरी जान छोडो. वो तो जानते तो बीजेपी वाले भी सारे हैं. और कांग्रेस वाले भी. कहते तूने उसको दिया. मैने कहां मैने तो दिया नहीं. बताया उसी ने ही न कहता है यार. मैं उनसे लेकर आया. कहते तू कल से आइयो. मैंने कहा गाड़ी में रखकर उसको भी पकड़ा आया.'

'दवाई की शीशी में ले जाओ केमिकल'
देश की राजधानी दिल्ली में फर्जी वोटिंग का खेल सिर्फ एक ही दुकान पर नहीं है. हमारे ख़ुफिया कैमरे ने वोट की स्याही मिटाने के धंधे में शरीक कुछ और स्याह चेहरों को भी क़ैद किया. दिल्ली के खारी बावली इलाके के एक दुकानदार राजू से हमारी बात हुई.

राजू: स्याही लगे बाहर निकलो अगर उसको डर लगता हो तो रुई ले लो रुई में डुबाओ और ऐसे ऐसे कर दो बस.
आज तक: मतलब ये है कि हमने जब रूई लगाई...वोट कास्ट किया...
राजू: हां
आज तक: बाहर आओ चाहे कितने देर बाद भी आओ
राजू: चाहे जितनी मर्जी हो जितनी मर्जी हो
आज तक: हां हां...
राजू: कोई टेंशन नहीं है...बाहर आओ या तो हाथ से ऐसे कर लो....इसको ऐसे किया...
आज तक: स्याही बिल्कुल साफ़
राजू: बिल्कुल साफ़ हो जाएगी.

Advertisement

आखिर बूथ के अंदर स्याही की शीशी लेकर कैसे घुसेंगे, इसका भी मंत्र इन्होंने बता दिया.

राजू: 100-100 एम एल की सीसी ले लो
आज तक: हां
राजू: शीशी में डाल के. जो ग्रुप है आपका 5-6 लोगो का उनमे एक शीशी उनको दे दी. अब हाथ में एक एक बोतल लेकर एक लीटर लेकर कहां जाओगे.
आज तक: कहां घूम पाएंगे. 100-100 एमएल वाली पॉकेट में डाल ली.
राजू: हां
आज तक: दवाई की शीशी में डाल लो
राजू: दवाई लिख दो उसमें क्या है. ये दवाई. छोटी शीशी ले लो. उसमें डाल के दे दो...हमने तो दवाई की शीशी ली थी.

फर्जी वोट की कालिख साफ़ करने की एक और दुकान पर हम पहुंचे जहां हमे बताया गया कि सप्लाई देश भर में होती है.

आज तक: ink मिट जाएगा न....चाहे 2 घंटे...चाहे 4 घंटे...इससे पहले कोई लेकर गया है क्या
केशरी कैमिकल्स: लेकर गया है तभी तो बताया. भैया इतने डाकू मरे हैं...
आज तक: मतलब certified है पूरा
केशरी कैमिकल्स: बेचता हूं भैया. बेचता हूं माल. लेकिन ये नहीं कह के बेचता. कैमिकल कह के नहीं बेचता
आज तक: यार ये तो हर चुनाव का खेल लगता है
केशरी कैमिकल्स: हां हां

मंत्री सुखबीर कटारिया का भी खुला कच्चा-चिट्ठा
चुनाव अधिकारियों का काम है फर्जी वोट को रोकना और वाजिब तरीके से मतदान कराना. लेकिन दिल्ली एनसीआर में तमाम वोट अधिकारी क्या कर रहे हैं, इसका खुलासा हुआ हमारे स्टिंग ऑपरेशन से. इसमें पता चला कि चुनाव अधिकारी न सिर्फ फर्जी वोट बनवाते हैं बल्कि ठोक में वोट बनवाने पर डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं.

Advertisement

फर्जी वोट की कालिख हरियाणा के विवादास्पद मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया तक भी जाती है. कटारिया पहले विधायक बने, फिर हरियाणा के गृहमंत्री रहे गोपाल कांडा के खास हुए और धीरे-धीरे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भी खासमखास हो गए.

कटारिया पर गुड़गांव की अदालत का कहना है कि उन्होंने हजारों फर्जी वोट बनवाकर जीत हासिल की और बाद में मंत्री तक बन गए. अदालत ने कटारिया के खिलाफ एसआईटी की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन कानून को ताक पर रखने वाले कटारिया का कहना है कि वोट बनवाना कोई गुनाह नहीं है. सुखबीर कटारिया ने आज तक के खुफिया कैमरे पर सफाई दी कि उन्होंने अगर अपने लोगों के वोट बनवा ही दिए तो कौन सी गलती कर दी. अगर कुत्ते बिल्ली के वोट बनवाते तो कुछ और बात होती. उन्होंने कहा, 'मैंने कोई गाय और भैंस के नहीं बनाए (वोट) इंसाने के बनाए, गलत क्या किया.'

एक बार इन नामों और इनके ओहदों को जरा गौर से देख लीजिए क्योंकि यही सरकारी अफसर फर्जीवाड़े को हवा देते आज तक के कैमरे पर कैद हुए हैं.
1. महेश कुमार
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
गुड़गांव

2. अशोक कुमार
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
गुड़गांव

Advertisement

3. हुकुम सिंह
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
गाजियाबाद

4. मुकेश
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
दादरी, नोएडा

5. भावेश कुमार
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली

6. एस के वर्मा
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
किशनकुंज, नई दिल्ली

7. रवींद्र कसाना
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
लोनी, गाजियाबाद

8. हरेंदर
बूथ लेवेल ऑफिसर (BLO)
संसदीय सीट नंबर
गाजियाबाद

9. वी आर सोलंकी
असिस्टेंट इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर (AERO)
संसदीय सीट नंबर
मेहरौली, नई दिल्ली

10. अशोक भारद्वाज
असिस्टेंट इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर (AERO)
संसदीय सीट नंबर
पालम, नई दिल्ली

'फर्जी वोट थोक में बनवाओ, डिस्काउंट पाओ'
आजतक की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम ने वोटतंत्र की सबसे बड़ी धांधली को बेपरदा करने के लिए तीन महीने की भागदौड़ के बाद ऑपरेशन वोट को अंजाम दिया. जी हां, ऑपरेशन वोट जो जाहिर करता है कि किस तरह चुनाव अधिकारी एक एक फोटो पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड बना देते हैं. किस तरह बाप का नाम बदलकर या फिर सरनेम बदलकर एक फर्जी वोटर की पहचान तैयार कर दी जाती है. किस तरह एक ही व्यक्ति स्याही मिटा मिटाकर किसी एक पार्टी के नाम अलग अलग बूथों पर कई कई वोट डाल आता है.

हमारे अंडरकवर रिपोर्टर गुडगांव के बूथ लेवल ऑफिसर महेश कुमार के पास एक उम्मीदवार का एजेंट बनकर गए और हमने इनसे कुछ फर्जी वोट बनाने की डील की. महेश कुमार से जब हमने कहा कि हम हर फर्जी वोट के लिए उनको दो हजार रुपये देंगे तो वो धंधा देखकर थोड़ा मुस्कुराए और कहा कि हम चिंता ना करें, वो इस डील में दो सौ रुपये प्रति वोट का डिस्काउंट भी दे देंगे.

फर्जी वोट बनवाने वाले एक और चुनाव अधिकारी से हम गाजियाबाद में टकरा गए. यहां भी हमारे रिपोर्टर उम्मीदवार के एजेट बनकर फर्जी वोट बनवाने पहुंचे थे. हमनें इस अधिकारी से कहा कि हमारे पास लोगों के फोटो तो हैं लेकिन उनकी पहचान के लिए एड्रेस प्रूफ नहीं है. कोई दस्तावेज भी नहीं. उन्होंने कहा, 'मुझे तो फोटो चाहिए, और किसी बात की जरूरत नहीं. एक के साथ एक फ्री वाला भी हो जाएगा.'

दादरी नोएडा के चुनाव अधिकारी मुकेश तो सबसे आगे हैं- हर मामले में. मुकेश साहब हमें बता रहे हैं कि हमने उनसे संपर्क में करने में जरा देर कर दी. अगर हम वक्त पे आते तो एक आदमी के चार चार वोटर कार्ड बनवा देते. वहीं दादरी के चुनाव अधिकारी एक आदमी के चार-चार वोट बनवाने का दावा करने लगे.

उमेश कुमार और सपन गुप्ता के साथ अक्षय सिंह, दिल्ली

Advertisement
Advertisement