scorecardresearch
 

सेंसेक्स में उफान या चाय के प्याले में तूफान

चुनाव खत्म होने जा रहे हैं और शेयर बाज़ार किसी रेस के घोड़े की तरह सरपट भागा जा रहा है. शु्क्रवार को उसने नए कीर्तिमान बनाए तो सोमवार को नई मंजिलें तय कीं. 50 शेयरों वाला निफ्टी 7,000 के पार जा पहुंचा.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

चुनाव खत्म होने जा रहे हैं और शेयर बाज़ार किसी रेस के घोड़े की तरह सरपट भागा जा रहा है. शु्क्रवार को उसने नए कीर्तिमान बनाए तो सोमवार को नई मंजिलें तय कीं. 50 शेयरों वाला निफ्टी 7,000 के पार जा पहुंचा.

Advertisement

इस साल के शुरुआत में कभी ऐसा नहीं लगा था कि शेयर बाज़ार इस तरह से छलांग लगाएगा. कमजोर होती अर्थव्यवस्था, घटते एक्सपोर्ट, बढ़ती बेरोजगारी, निवेशकों में उत्साह की कमी और ऐसे ही तमाम कारणों से यह बेहद सुस्त हो गया था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौर में इसने तेज कदम बढ़ाने शुरू किए जो अब छलांग में तब्दील हो गया है.

इसने अब एक के बाद एक नए कीर्तिमान बनाने शुरू कर दिए. बाज़ार की इस तेजी पर कई बार तो यह भी शक रहा कि इसमें सटोरियों का बड़ा हाथ है क्योंकि जहां सेंसेक्स और निफ्टी ऊपर भाग रहे थे वहीं बहुत से शेयरों में कोई बढ़त नहीं थी. यह हैरान कर देने वाली बात थी क्योंकि शेयर बाज़ार में जब जश्न मनता है तो उसमें सभी शामिल होते हैं. इस बात में कुछ दम भी है क्योंकि बहुत सी महत्वपूर्ण कंपनियों के शेयरों में बाज़ार की कुल तेजी की तुलना में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई.

Advertisement

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जिसके शेयर एक महीने तक वहीं के वहीं रहे. अगर यह बढ़ोतरी समान रूप से होती तो समझा जा सकता था. ज़ाहिर है ऐसे में शक सटोरियों पर ही होता है. लेकिन अब बात थोड़ी-थोड़ी साफ होने लगी है. अब पता चलने लगा है कि इसमें विदेशी निवेशकों यानी एफआईआई का बड़ा हाथ है. अकेले शुक्रवार को उन्होंने 1,268 करोड़ रुपये की बड़ी राशि शेयर बाज़ारों में लगाई.

इसका ही असर वहां दिख रहा है और इसलिए ही चुनींदा शेयर छलांग लगा रहे हैं. लेकिन विदेशी निवेशकों के पैसे में एक खतरा हमेशा बना रहता है. वह परिस्थितियों के प्रतिकूल होते ही पलायन कर जाता है. उन्हें जब भी लगता है कि अब इसमें फायदा नहीं है तो वे एक साथ निकल जाते हैं और बाज़ार चारों खाने चित्त हो जाता है. ऐसा भारत सहित कई देशों में हुआ है. विदेशी पैसा किसी का सगा नहीं होता, वह तो अपने स्वार्थी मकसद से ही आता है. बहरहाल इस बात में तो कोई शक नहीं है कि देश में एक योग्य अगली सरकार बनने की संभावना से यहां शेयर बाज़ार उछल रहे हैं. काफी समय तक निराशा के दौर से गुजरने के बाद बाज़ार अंततः तेजी के दौर में जा पहुंचा है.

Advertisement

वह आशान्वित है और वहां के खिलाड़ियों को लग रहा है कि नई सरकार कारोबार और व्य़ापार को बढ़ावा देगी. उन्हें यह भी लगता है कि नई सरकार देश में स्थिरता लाएगी जो कारोबार के लिए जरूरी है. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को बढ़त मिलने की संभावना से बाज़ार उत्साहित है. और अब देखना है कि 16 मई को जब परिणाम आएंगे तो शेयर बाज़ार का क्या रुख रहता है.

Advertisement
Advertisement