बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लखनऊ संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जैसे-जैसे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, उसी अनुपात में विरोधियों की हताशा और बौखालाहट भी बढ़ती जा रही है.
राजनाथ ने यह बात बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सहारनपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद द्वारा की गई टिप्पणी पर कही. उन्होंने इमरान मसूद के बयान को हताशा और निराशा का परिचायक बताया.
बीजेपी अध्यक्ष से समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी बदले जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'अभी देखते जाइए कौन-कौन सी पार्टियां कहां-कहां से उम्मीदवार बदलती हैं.'
राजनाथ ने कहा कि वे हमेशा से 'इंसानियत' और 'इंसाफ' की राजनीति करते रहे हैं और इसीलिए उन्हें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलता रहा है, लखनऊ में भी भरपूर समर्थन मिलेगा.
सिंह ने कहा, 'लखनऊ से हमारा अटूट रिश्ता है, लखनऊ में रहकर मैं विधायक बना, मंत्री बना, केंद्रीय मंत्री बना, मुख्यमंत्री बना और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना. मुझे विश्वास है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में लखनऊ का चुनाव लड़ेंगे.'