scorecardresearch
 

मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेगा 'ओसामा'

नरेंद्र मोदी को वाराणसी से अरविंद केजरीवाल और अजय राय ही नहीं 'ओसामा बिन लादेन' भी टक्कर देगा. चौंकिए मत! कभी लालू यादव और रामविलास पासवान के साथ हेलिकॉप्टर में घूम-घूमकर प्रचार करने वाले ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल खालिद नूर वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

Advertisement
X
खालिद नूर (फाइल फोटो)
खालिद नूर (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी को वाराणसी से अरविंद केजरीवाल और अजय राय ही नहीं 'ओसामा बिन लादेन' भी टक्कर देगा. चौंकिए मत! कभी लालू यादव और रामविलास पासवान के साथ हेलिकॉप्टर में घूम-घूमकर प्रचार करने वाले ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल खालिद नूर वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

Advertisement

2005 और 2009 में लादेन बन लालू और रामविलास के साथ घूमकर खालिद ने खूब प्रसिद्धि बटोरी थी लेकिन पिछले 5 वर्षों से हाशिए पर रहे इस शख्स को एक बार फिर सुर्खियों में आने का मौका मिल गया है. खालिद नूर 23 अप्रैल को वाराणसी से अपना नामांकन भरेंगे. खालिद नूर नरेंद्र मोदी को पटखनी दे अपनी जीत का दावा करने से भी नहीं चूक रहे.

नूर ने कहा कि उनकी दो पार्टियों से बात चल रही है और वो किसी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. खालिद ने बाहुबली मुख्तार अंसारी से भी समर्थन मांगने की बात भी कही.

आज तक से खास बातचीत में नूर ने कहा 'मेरी लड़ाई नरेंद्र मोदी से नहीं, उनके विचारों से है जो देश में दहशतगर्दी की बातें करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'मेरी लादेन की छवि मीडिया ने बनाई है लेकिन इस बार मैं लादेन बनकर वाराणसी नहीं जा रहा.' नूर ने मीडिया से भी आग्रह किया कि उन्हें लादेन नहीं हाजी नूर के नाम से ही बुलाया जाए.

Advertisement
Advertisement