गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी विकास की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में उद्योग कांग्रेस राज की देन है. गुजरात में ओएनजीसी कांग्रेस राज में आया.
सोनिया ने गुजराती में अपनी पार्टी के लिए लोगों से वोट मांगा और कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है और झूठे वादे कर रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहीं सोनिया ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए धन का उपयोग न करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया.
गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में एक रैली को सम्बोधित करते हुए सोनिया गुजराती में बोली और जनता से अपनी पार्टी को जिताने का आग्रह किया.
सोनिया ने कहा, 'गुजरात सरकार विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस दूसरों की तरह कोरे वादे नहीं करती और यदि हम सत्ता में आए तो सभी वादे पूरे करेंगे.'
गांधी ने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास में विफल रही है. उन्होंने कहा, 'राज्य में बेरोजगारी दर ऊंची है और यहां 20 लाख लोग बेघर हैं. गुजरात सरकार कमजोर वर्गों की ख्याल रखने में विफल रही है. राज्य सरकार भ्रष्ट लोगों को बचा रही है और बेगुनाहों को दंडित कर रही है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह किसी को देश की सुरक्षा और अखंडता के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगी.
ज्ञात हो कि प्रथम चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण के लिए मतदान 17 दिसम्बर को होना है. मतगणना 20 दिसम्बर को होगी.