भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि एमआईएम, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यू और कांग्रेस पार्टियां और उनके नेता देश में तुष्टीकरण और बांटने की राजनीति करते है जबकि बीजेपी देश में विकास और एकता की राजनीति करती है.
महागठबंधन समेत मुलायम और ओवैसी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा कानपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने आए थे. बैठक के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यूपीए 1 और यूपीए 2 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, नीतीश कुमार की जेडीयू, मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी सब एक ही थैली के चट्टे बट्टे थे. यह सभी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं. अब बिहार चुनाव में सब दल अलग-अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद बिहार में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी क्योंकि बिहार की जनता विकास चाहती है न कि जंगल राज.
ओवैसी से हमारा लेना-देना नहीं
उनसे पूछा गया कि ऐसे आरोप लग रहे है कि ओवैसी के बिहार में लड़ने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. इस पर शर्मा ने कहा कि भाजपा तो शुरू से ही ओवैसी को ‘सांप्रदायिक राजनीति’ का प्रमुख चेहरा मानती है और हम पिछले 10 साल से उसकी जहरीली नीतियों और तुष्टीकरण की नीतियों का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा ओवैसी से कोई लेना देना नहीं है. हम उसकी नीतियों और समाज की बांटने की बातों के सख्त खिलाफ है.’
महागठबंधन की उड़ाई खिल्ली
समाजवादी पार्टी के बिहार में अलग चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने महागठबंधन बनाया था अब जब गठबंधन के जहाज का कप्तान ही छोड़कर भाग गये तो फिर महागठबंधन किस बात का. उन्होंने कहा कि बिहार में सभी तुष्टीकरण करने वाली पार्टियां एक तरफ है और विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ने वाली भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियां एक तरफ.
किया बिहार विजय का दावा
उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार जंगल राज का खात्मा होगा और विकास की गंगा बहेगी और भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. उन्होंने बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच मतभेद की किसी भी बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में आम जनता के लिये जो काम किए हैं वह जबदस्त हैं. कांग्रेस ने देश को जो समस्याएं दी थीं भाजपा उसका समाधान दे रही है. सरकार का काम आम जनता को उसकी परेशानियों से दूर करना है. इसलिए जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, छोटे गरीब कामगारों के लिये मुद्रा बैंक की स्थापना करना आदि है. मुद्रा बैंक से छोटे कारोबारियों, रिक्शेवालों, ठेलेवालों, खोमचे वालों और छोटा मोटा कारोबार करने वालों को फायदा होगा. उन्होंने भाजपा सरकार की कई नीतियों के बारे में विस्तार से बताया.
इनपुट: भाषा