दुनिया भर के अखबारों में दिल्ली का जनादेश खबर के तौर पर छाया रहा. पूरी दुनिया की मीडिया एक झटके में बीजेपी की हार में प्रधानमंत्री मोदी की हार देखने लगी. अमेरिका, चीन के साथ पाकिस्तान के अखबारों ने भी दिल्ली चुनावों को प्रमुखता से जगह दी है.
पाकिस्तान के ज्यादातर अखबारों ने दिल्ली की हार को सीधे मोदी की हार करार दिया है. पड़ोसी मुल्क के अंग्रेजी अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर को प्रमुखता से जगह दी है. डॉन की वेबसाइट पर ताहिर मेहदी ने आम आदमी पार्टी की जीत को विश्लेषित करते हुए ब्लॉग लिखा है और आम आदमी पार्टी की जीत के कारणों को बताया है. मेहदी ने अपने लेख में कहा है कि यह अच्छा है कि लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर भारतीयों ने अपनी आवाज रखी है और पुरजोर रखी है.
इसी तरह पाकिस्तान के 'नई बात' और 'दुनिया' समेत कई उर्दू अखबारों ने दिल्ली की हार को सीधे मोदी की हार करार दिया है. 'दुनिया' की बैनर हेडलाइन है- 'दिल्ली के आम आदमी ने बीजेपी का गुरूर खाक में मिला दिया, और कांग्रेस का भी मुकम्मल सफाया कर दिया.'