पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आयोजित 'पंचायत आज तक' में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि देश में सबसे अहम मुद्दा भ्रष्टाचार का मुद्दा है. यह राष्ट्रीय समस्या है.
उन्होंने कहा, पूरे देश में भ्रष्टाचार है. टूजी घोटाला, कोयला घोटाला, अगस्टा वेस्टलैंड डील सब कुछ भ्रष्टाचार है. लेकिन सिर्फ पश्चिम बंगाल का भ्रष्टाचार ही क्यों नजर आ रहा है.
टीएमसी नेता ने कहा कि पार्टी के नेताओं के खिलाफ जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच आंतरिक स्तर पर की जा रही है.