बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में जारी मान-मनौव्वल के बीच आज तक पर सबसे बड़ी बहस शुरू हो गई है. बिहार चुनाव पर सुबह 11 बजे शुरू हुई यह पंचायत दिनभर चलेगी. इस पंचायत में नीतीश कुमार, लालू यादव, जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद समेत तमाम सियासी दिग्गज शामिल होंगे. जानिए इस पंचायत में कौन, कितने बजे किस मुद्दे पर करेगा बात.
सुबह 11 से 11:45 बजे तक
मुद्दाः बिहार में लगेगी हैट्रिक?
वक्ताः नीतीश कुमार
केंद्र ने बिहार चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ लियाः नीतीश कुमार
सुबह 11:45 से 12:30 बजे तक सुबह 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक
मुद्दाः BJP के नये साथी
वक्ताः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी
दोपहर 2:00 से 2:45 बजे तक
मुद्दाः तेरा-मेरा साथ रहे
वक्ताः केंद्रीय मंत्री और NDA के साथी उपेंद्र कुशवाहा
दोपहर 2:45 से 3:30 बजे तक
मुद्दाः ओवैसी का असर
वक्ताः AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी
दोपहर 3:30 से 4.15 बजे तक
मुद्दाः कैसे बदलेगा बिहार
वक्ताः JDU सांसद हरिवंश, ADRI सेक्रेट्री शैबल गुप्ता, अभिनेता शेखर सुमन और BJP सांसद मनोज तिवारी
4:30 से 5:15 बजे तक
मुद्दाः मौका-मौका
वक्ताः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
शाम 5:15 से 6 बजे तक
मुद्दाः किसके होंगे भाईजान
वक्ताः BJP नेता साबिर अली, JDU सांसद अली अनवर अंसारी, NCP महासचिव तारिक अनवर, RJD नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी और LJP सांसद महबूब अली कैसर
शाम 6:00 से 6:45 बजे तक
मुद्दाः केंद्र सरकार कितनी मददगार
वक्ताः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
शाम 6:45 से 7:30 बजे तक
मुद्दाः नेता तुम ही हो कल के
वक्ताः RJD नेता तेजस्वी यादव, LJP सांसद चिराग पासवान
शाम 7:30 से 8:15 बजे तक
मुद्दाः बिहार का बिग बॉस कौन
वक्ताः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, BJP नेता संजय पासवान, RJD के रघुवंश प्रसाद सिंह और JDU महासचिव केसी त्यागी
रात 8:15 से 9:15 बजे तक
मुद्दाः लालूजी कहिन
वक्ताः लालू प्रसाद यादव