scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: पप्पू यादव की पार्टी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी के प्रमुख, सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि जनता की पहली पसंद बिहार में छह दलों का तीसरा मोर्चा बन चुका है. बिहार के लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं.

Advertisement
X
पप्पू यादव (फाइल फोटो)
पप्पू यादव (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी के प्रमुख, सांसद पप्पू यादव ने इस मौके पर कहा कि जनता की पहली पसंद बिहार में छह दलों का तीसरा मोर्चा बन चुका है. बिहार के लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं.

इस मौके पर सत्ताधारी जेडीयू के सचेतक और निवर्तमान विधायक दाऊद अली ने अपने कई समर्थकों के साथ जन अधिकार मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की.

पप्पू यादव ने आरजेडी नेता को दिया न्यौता
पप्पू यादव ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को तीसरे मोर्चे में आने का न्योता देते हुए कहा, 'हम लोग उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार द्वारा अपमानित लोग तीसरे मोर्चे को मजबूत करने के लिए जन अधिकार मोर्चा में शामिल हो रहे हैं.'

गौरतलब है कि जन अधिकार मोर्चा, समाजवादी पार्टी, NCP, समरस समाज पार्टी, समाजवादी जनता दल और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मिलकर तीसरे मोर्चा का गठन किया है. यह गठबंधन सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जन अधिकार मोर्चा को 64 सीटें दी गई हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement