scorecardresearch
 

पप्पू यादव की बदजुबानी, कहा- रामविलास पासवान तो वेश्या से भी बदतर

लोकसभा के चुनावी समर में आरजेडी नेता पप्पू यादव ने सियासी बदजुबानी की नई मिसाल पेश की है. उन्होंने एलजेपी सुप्रीमो और हाजीपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार रामविलास पासवान को वेश्या तक कह डाला.

Advertisement
X
लालू यादव से गले मिलते हुए पप्पू यादव
लालू यादव से गले मिलते हुए पप्पू यादव

लोकसभा के चुनावी समर में आरजेडी नेता पप्पू यादव ने सियासी बदजुबानी की नई मिसाल पेश की है. उन्होंने एलजेपी सुप्रीमो और हाजीपुर सीट से एनडीए उम्मीदवार रामविलास पासवान को वेश्या तक कह डाला.

Advertisement

रामविलास पासवान के एनडीए में शामिल होने पर पप्पू यादव ने कहा कि वेश्या भी कुछ काम अच्छा कर लेती है लेकिन ये राजनीतिक व्यक्ति तो वेश्या से भी बदतर है.

दरअसल, पप्पू यादव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार संजीव टोनी के लिए प्रचार करते हुए ये बयान दिया.

पप्पू यादव ने कहा, ये बदला लेने का वक्त  है. एक व्यक्ति है जिसका नाम रामविलास पासवान है. ये वही रामविलास पासवान है... वेश्या भी अपने काम मे सुंदर काम करती है. लेकिन ये राजनितिक व्यक्ति तो वेश्या से भी बदतर है.

इस दौरान, नेता जी के भड़के बोल पर मंच पर मौजूद नेता और रैली में आए लोग जमकर तालियां बजा रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement